Google का डिजिटल वेलबीइंग विजेट बताएगा, कितना वक्‍त बिताया स्‍क्रीन पर!


Google ने कुछ ऐप्स जैसे- YouTube Music और Google Photos के होमस्क्रीन विजेट्स को अपडेट किया है। अब ताजा अपडेट के तहत इसके डिजिटल वेलबीइंग ऐप को नया विजेट मिलने की बात सामने आ रही है। कहा जाता है कि ‘युअर स्क्रीन टाइम’ विजेट, ऐप पर बिताए गए समय के बारे में बताता है। यह अभी बीटा फेज में है और एंड्रॉयड प्‍लेटफॉर्म पर यूजर्स की डिजिटल आदतों को ट्रैक करता है। यह यूजर्स को लिमिट सेट करने की भी इजाजत देता है कि वह किस ऐप पर कितना वक्‍त बिताना चाहते हैं। 

नए डिजिटल वेलबीइंग विजेट को सबसे पहले 9to5Google ने APK टियरडाउन के जरिए स्‍पॉट किया था। इसने  नए स्क्रीन टाइम विजेट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इसके तहत, यूजर्स अपने फोन में जितना वक्‍त गुजारेंगे, वह उनके फोन की होम स्क्रीन पर दिखाई देगा। विजिट यह भी बताएगा कि यूजर दिनभर में कौन सा ऐप सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, डिजिटल वेलबीइंग वर्जन 1.0.416751293.beta नए विजेट को दिखाता है। इसे अभी टेस्‍ट किया जा रहा है। यह कब तक लाइव होगा, इसकी भी जानकारी नहीं है। कहा जाता है कि डिजिटल वेलबीइंग का स्क्रीन टाइम विजेट सभी एंड्रॉयड फोन के लिए उपलब्ध होगा।

Google ने दिसंबर में अपने कुछ ऐप्स के लिए नए विजेट को जोड़ना शुरू किया था। इनमें Google फोटोज, Google Play बुक्‍स और YouTube Music शामिल हैं। गूगल फोटोज का नया People and Pets विजेट यूजर्स को अपने फोन की होम स्क्रीन पर पसंदीदा फोटोज लगाने की अनुमति देता है। वहीं, YouTube Music ने Android 12 पर चलने वाले स्मार्टफोन के लिए विजेट को अपडेट किया है। इसमें प्ले और पॉज कंट्रोल के साथ-साथ एक लाइक बटन भी है। YouTube Music यूजर्स, अपने होम स्क्रीन लेआउट के आधार पर विजेट को तीन तरह के आकार में हासिल कर सकते हैं। 

गूगल से ही जुड़ी कुछ और खबरों के अनुसार, कंपनी के कथित फोल्डेबल फोन का नाम Pixel Notepad हो सकता है, जिसकी जानकारी एक रिपोर्ट में सामने आई है। इस कथित फोल्डेबल स्मार्टफोन में Oppo Find N जैसा फोल्डेबल डिज़ाइन मिल सकता है और दावा किया गया है कि यह फोन Samsung Galaxy Z Fold 3 से सस्ता होगा। इसके अलावा, इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर यह भी जानकारी मिली है कि इसमें Google Tensor प्रोसेसर दिया जाएगा, जिससे Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन भी लैस थे।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks