GST Collection: बजट से पहले अच्छी खबर, जनवरी में 1.38 लाख करोड़ का जीएसटी कलेक्शन


GST Collection Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण संसद में आज बजट (Budget 2022) पेश करने जा रही हैं. बजट से पहले देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे संकेत मिल रहे हैं. पिछले महीने वस्तु और सेवा कर (Goods and Services Tax) का रिकॉर्ड संग्रह हुआ है. जनवरी महीने में 1.38 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ है. पिछले साल जनवरी के मुकाबले यह कलेक्शन 15 फीसदी ज्यादा है. सरकार को भरोसा है कि आने वाले दिनों में भी जीएसटी कलेक्शन में तेजी का यह दौर बना रहेगा. सरकार ने नए साल में 8.5 फीसदी की आर्थिक ग्रोथ का अनुमान लगाया है.

बता दें कि यह लगातार चौथा महीना है, जब जीएसटी का कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है. पिछले साल अप्रैल में अब तक सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन 1.39 लाख करोड़ रुपये हुआ था. वित्त मंत्रालय के अनुसार दिसंबर, 2021 में कुल 6.7 करोड़ ई-वे बिल तैयार किए गए थे. यह आंकड़ा नवंबर महीने के मुकाबले 14 फीसदी अधिक था. नवंबर में कुल 5.8 करोड़ ई-वे बिल ही तैयार हुए थे.

यह भी पढ़ें- Watch union Budget 2022 live: बजट की पूरी कवरेज कब, कहां और कैसे देखें? चेक करें डिटेल्स

24,674 करोड़ रुपये का सीजीएसटी
जनवरी में जीएसटी के कलेक्शन में 24,674 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी सीजीएसटी की है. स्टेट जीएसटी के तौर पर सरकार को 32,016 करोड़ रुपये मिले हैं. आईजीएसटी के तौर पर कुल 72,030 करोड़ रुपये हासिल हुए.

राज्यों को जीएसटी का मुआवजा
केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जनवरी 2022 में 18,000 करोड़ रुपये का जीएसटी मुआवजा दिया था. जनवरी 2022 के महीने के लिए राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 15 फीसदी अधिक और जनवरी 2020 में जीएसटी राजस्व से 25 फीसदी अधिक है. महीने के दौरान, माल के आयात से राजस्व 26 फीसदी अधिक था और राजस्व घरेलू लेनदेन से (सेवाओं के आयात सहित) पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से राजस्व की तुलना में 12 फीसदी अधिक है.

Tags: Budget, Goods and services tax, GST collection

image Source

Enable Notifications OK No thanks