GT vs PBKS एनालिसिस: ऋषि धवन ने पावरप्ले में ही पलट दिया मैच, डेथ ओवर में रबाडा ने बरपाया कहर, जानें कैसे जीती पंजाब की टीम


सार

शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी निभाई और यहीं से मैच गुजरात के हाथों से निकल गया। अपना पहला आईपीएल खेल रहे राजपक्षे ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से सभी को चौंकाया है।

ख़बर सुनें

आईपीएल 2022 के 48वें मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम पहली बार लड़खड़ाई और 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 143 रन ही बना सकी। जवाब में पंजाब ने 16 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। लगातार पांच मैच जीतने के बाद यह गुजरात की पहली हार रही। टीम अब भी 10 में से आठ मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर है। वहीं, पंजाब की टीम 10 में से पांच मैच जीतकर पांचवें स्थान पर है।

इस मैच में पंजाब का असली दमखम देखने को मिला। चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी या फिर फील्डिंग, पंजाब के खिलाड़ियों ने कहीं चूक नहीं की। 2016 के बाद पहली बार आईपीएल खेल रहे ऑलराउंडर ऋषि धवन ने पावरप्ले में ही मैच पलट दिया। उन्होंने गुजरात की पारी के तीसरे ओवर में शानदार थ्रो पर शुभमन गिल को रन आउट किया। गिल नौ रन ही बना सके। इस झटके से गुजरात की टीम उबर नहीं पाई। इसके बाद कगिसो रबाडा की तूफानी गेंदबाजी देखने को मिली और उन्होंने चार विकेट लेकर गुजरात को कम स्कोर ही बनाने दिया।
1. शुभमन गिल का रन आउट होना: शुभमन गिल का रन आउट होना गुजरात के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदायक रहा, क्योंकि वह टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं। पिछली दो पारियों में शुभमन और ऋद्धिमान साहा मिलकर गुजरात को अच्छी शुरुआत दिला रहे थे, लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं हो सका और ऋषि धवन ने शानदार थ्रो पर गिल को पवेलियन भेजा। गिल छह गेंदों पर नौ रन ही बना सके। 17 के स्कोर पर गुजरात को पहला झटका लगा।

2. साहा और हार्दिक का रन नहीं बना पाना: पिछले दो मैचों में साहा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी, जिसकी बदौलत गुजरात ने पावरप्ले में अच्छा स्कोर बनाया था। हालांकि, इस मैच में ऐसा नहीं हो सका। साहा ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन संदीप शर्मा, अर्शदीप और रबाडा की सधी हुई गेंदबाजी के आगे वह रन बनाने के लिए जूझते दिखे। 34 के कुल स्कोर पर साहा पवेलियन चलते बने। उन्हें रबाडा ने मयंक के हाथों कैच कराया। साहा 17 गेंदों पर 21 रन बना सके। इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या का बल्ला लगातार तीसरे मैच में नहीं चला। न ही वह गेंदबाजी कर रहे हैं और न ही उनका बल्ला चल रहा है। पिछले तीन मैचों में हार्दिक की पारियां कुछ इस प्रकार रही हैं- 10, 3 और 1 रन। इस मैच में ऋषि धवन ने पांड्या को सातवें ओवर में चलता किया।

ऋषि धवन

3. मिलर और तेवतिया पहली बार हुए फेल: इस मैच से पहले तक गुजरात के लिए जो सबसे अच्छी बात थी, वह ये थी कि लोअर ऑर्डर में डेविड मिलर और राहुल तेवतिया का बल्ला खूब बोल रहा था, जो कि इस मैच में देखने को नहीं मिला। मिलर रन के लिए जूझते दिखे और 14 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लिविंगस्टोन ने रबाडा के हाथों कैच कराया। वहीं, तेवतिया 13 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रबाडा ने संदीप शर्मा के हाथों कैच कराया।

4. राशिद खान शून्य पर आउट: राशिद खान मैदान पर उतरे तो तूफानी पारी खेलने की मंशा से थे, लेकिन पहली ही गेंद पर विकेट दे बैठे। रबाडा के 17वें ओवर में अपनी पहली ही गेंद को राशिद ने बड़े शॉट में बदलना चाहा, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों में चली गई। राशिद शून्य पर आउट हुए।

आउट होकर पवेलियन लौटते तेवतिया

5. रबाडा ने झटके चार विकेट: कगिसो रबाडा ने मैच में चार बहुमूल्य विकेट झटके। उन्होंने अपने चार ओवर में 33 रन ही लुटाए और ऋद्धिमान साहा, राहुल तेवतिया, राशिद खान और लोकी फर्ग्यूसन को चलता किया। 17वें ओवर में रबाडा हैट्रिक का मौका चूक गए। दूसरी गेंद पर उन्होंने तेवतिया और तीसरी गेंद पर राशिद को पवेलियन भेजा था, लेकिन चौथी गेंद पर विकेट नहीं ले सके। रबाडा को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

6. शिखर धवन और भानुका राजपक्षे की साझेदारी: पंजाब ने इस मैच के लिए अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया और ये एक्सपेरिमेंट सफल नहीं रहा। शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग के लिए उतरे थे। बेयरस्टो पंजाब की पारी के तीसरे ओवर में ही अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें मोहम्मद शमी ने प्रदीप सांगवान के हाथों कैच कराया। बेयरस्टो छह गेंदों पर एक रन बना सके।

हालांकि, इसके बाद शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी निभाई और यहीं से मैच गुजरात के हाथों से निकल गया। अपना पहला आईपीएल खेल रहे राजपक्षे ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से सभी को चौंकाया है। उन्हें जब भी बल्लेबाजी का मौका मिला है, उन्होंने रन बनाए हैं। धवन ने 62 रन और राजपक्षे ने 28 गेंदों पर 40 रन की तूफानी पारी खेली। 


शिखर धवन और भानुका राजपक्षे 

7. लियाम लिविंगस्टोन की तूफानी पारी: आखिर में रही सही कसर तूफानी बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने पूरी कर दी। उन्होंने पहले तो शमी के एक ओवर में 28 रन बटोरे और इसमें इस सीजन का सबसे बड़ा छक्का भी शामिल है। शमी के 16वें ओवर में लिविंगस्टोन ने तीन छक्के और दो चौके लगाए और गुजरात को हारने पर मजबूर कर दिया।
गुजरात के कप्तान हार्दिक ने इस सीजन की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की थी और एक समय तो उनके पास ऑरेंज कैप भी थी। ये कैप उन्हें दी जाती है, जो रन बनाने के मामले में सबसे आगे होते हैं। हालांकि, जोस बटलर ने तीन शतक जड़कर उनसे कैप छीन ली थी। इस सीजन की शुरुआती छह पारियों में हार्दिक ने 295 रन बनाए थे, जबकि पिछली तीन पारियो में वह सिर्फ 14 रन ही बना सके हैं। इस मैच में भी हार्दिक सात गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हुए। 

वहीं, पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला। वह इस मैच में ओपनिंग के लिए नहीं उतरे और बेयरस्टो को शिखर धवन के साथ मैदान पर भेजा। हालांकि, फील्डिंग और गेंदबाजी के दौरान मयंक ने अपने गेंदबाजों को बेहतरीन तरीके से रोटेट किया और गुजरात को कम स्कोर ही बनाने दिया। 
सकारात्मक पक्ष: गुजरात ने इस सीजन तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन को मौका दिया है। शुरुआती कुछ मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद वह उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे थे। इस मैच में उन पर जो भरोसा जताया गया था, उस पर वह खरे उतरे। सुदर्शन ने धीमी मगर उपयोगी पारी खेली। एक तरफ जहां गुजरात के विकेट लगातार अंतराल पर गिर रहे थे, वहीं दूसरे छोर पर सुदर्शन टिके रहे। उन्होंने 50 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली और गुजरात को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अपनी पारी में सुदर्शन ने पांच चौके और एक छक्का लगाया। राशिद खान ने किफायती गेंदबाजी की। हालांकि, वह विकेट नहीं ले पाए। 

नकारात्मक पक्ष: ओपनिंग फेल रही, जो कि पिछले कुछ मैचों में उनका मजबूत पक्ष रहा था। 44 रन तक गुजरात ने तीन विकेट गंवा दिए थे। साहा, शुभमन और हार्दिक पवेलियन लौट चुके थे। गुजरात की टीम को पिछले मैचों में अच्छी शुरुआत मिली थी, तभी जाकर टीम ने 200 और इसके करीब के लक्ष्य का हासिल किया था। वहीं, हार्दिक का न चलना भी गुजरात के लिए परेशानी का विषय है। शुरुआती कुछ मैचों में गेंदबाजी करने के बाद हार्दिक ने अब गेंदबाजी भी बंद कर दी है। ऐसे में उनकी फिटनेस एकबार फिर सवालों के घेरे में है।

‘किलर’ मिलर और तेवतिया का जादू लक्ष्य का पीछा करते वक्त तो देखने को मिला, लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए वह कुछ खास नहीं कर सके। गुजरात को आगे के मैचों में पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती को और स्वीकार करना होगा, नहीं तो उनके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। इसके अलावा सीजन की सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण मानी जा रही गुजरात की टीम को धवन, राजपक्षे और लिविंगस्टोन ने मिलकर धो दिया। गेंदबाजों को भी अगले मैच में वापसी करनी होगी।
सकारात्मक पक्ष: पंजाब के गेंदबाजों ने शुरू से ही मैच पर पकड़ बना ली थी। उन्होंने गुजरात के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने और रन बनाने नहीं दिया। संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह और रबाडा ने फील्ड के मुताबिक गेंदबाजी की और बदले में उन्हें विकेट भी मिला। संदीप ने चार ओवर में सिर्फ 17 रन दिए। हालांकि, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वहीं, रबाडा ने चार विकेट झटके।

अर्शदीप, ऋषि धवन और लिविंगस्टोन को भी एक विकेट मिला। ऋषि धवन इस सीजन अब तक बेहतरीन रहे हैं। मिडिल ओवर्स में वह विपक्षी टीमों को रन बनाने नहीं दे रहे हैं। वहीं, बल्लेबाजी में अनुभवी शिखर धवन ने अर्धशतक लगाया और राजपक्षे के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। लिविंगस्टोन की तूफानी बल्लेबाजी ने फैन्स का दिल जीत लिया।

नकारात्मक पक्ष: राहुल चाहर चोटिल दिखे, उन्होंने सिर्फ 1.3 ओवर गेंदबाजी की। उनके ओवर को लिविंगस्टोन ने पूरा किया। राहुल चाहर पंजाब के मुख्य स्पिनर हैं। अगर उनकी फिटनेस में समस्या आती है तो पंजाब के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। वहीं, बेयरस्टो पिछले कुछ मैचों से रन नहीं बना सके हैं। पहले वह तीसरे-चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इस मैच में उन्हें ओपनिंग भेजा गया और वह तब भी फेल ही रहे। बेयरस्टो बड़े प्लेयर हैं और उनका चलना टीम के लिए बेहद जरूरी है।

विस्तार

आईपीएल 2022 के 48वें मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम पहली बार लड़खड़ाई और 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 143 रन ही बना सकी। जवाब में पंजाब ने 16 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। लगातार पांच मैच जीतने के बाद यह गुजरात की पहली हार रही। टीम अब भी 10 में से आठ मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर है। वहीं, पंजाब की टीम 10 में से पांच मैच जीतकर पांचवें स्थान पर है।

इस मैच में पंजाब का असली दमखम देखने को मिला। चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी या फिर फील्डिंग, पंजाब के खिलाड़ियों ने कहीं चूक नहीं की। 2016 के बाद पहली बार आईपीएल खेल रहे ऑलराउंडर ऋषि धवन ने पावरप्ले में ही मैच पलट दिया। उन्होंने गुजरात की पारी के तीसरे ओवर में शानदार थ्रो पर शुभमन गिल को रन आउट किया। गिल नौ रन ही बना सके। इस झटके से गुजरात की टीम उबर नहीं पाई। इसके बाद कगिसो रबाडा की तूफानी गेंदबाजी देखने को मिली और उन्होंने चार विकेट लेकर गुजरात को कम स्कोर ही बनाने दिया।



Source link

Enable Notifications OK No thanks