हफीज ने PCB चीफ चुनने की प्रक्रिया पर उठाए सवाल, घरेलू टीमों को खत्म करने पर भी नाराज


कराची. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में टीमों की संख्या घटाने के फैसले पर भी नाराजगी जाहिर की. हफीज ने घरेलू क्रिकेट से विभागीय और बैंक टीम को खत्म करने के फैसले की भी आलोचना करते हुए कहा कि इसके कारण कई घरेलू क्रिकेटर बेरोजगार हो गए और उनका कोई भविष्य नहीं है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2 साल पहले प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर विभागीय और बैंक टीम की भूमिका खत्म कर दी थी. इमरान जब खुद खेला करते थे तो वह घरेलू क्रिकेट में राष्ट्रीय विमान कंपनी और अन्य विभागों की ओर से काफी क्रिकेट खेले हैं. हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करने वाले मोहम्मद हफीज ने पीसीबी अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए.

इसे भी देखें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ‘प्रोफेसर’ ने लिया संन्यास, 18 साल से मचा रहा कोहराम

41 वर्षीय हफीज ने जियो न्यूज से कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिए उचित चुनाव होने चाहिए और वह बोर्ड के मुख्य संरक्षक यानी प्रधानमंत्री द्वारा नामित नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मौजूदा प्रक्रिया सही नहीं है क्योंकि मौजूदा समय में पीसीबी अध्यक्ष का चुनाव चयन प्रणाली के तहत होता है और पीसीबी अध्यक्ष के चयन के लिए यह प्रक्रिया सही नहीं है.’

हफीज ने आगे कहा, ‘पीसीबी अध्यक्ष राजनीतिक आधार पर चुना जाता है और जिस अध्यक्ष का चयन राजनीति रूप से होता है वह क्रिकेट बिलकुल नहीं समझता.’ उन्होंने सुझाव दिया कि क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष को चुनाव प्रक्रिया के जरिए चुना जाना चाहिए। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा पीसीबी के मौजूदा अध्यक्ष हैं. हफीज ने पाकिस्तान की ओर से 55 टेस्ट, 218 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 119 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं.

Tags: Cricket news, Imran khan, Mohammad hafeez, Pakistan, Ramiz Raja

image Source

Enable Notifications OK No thanks