Happy Birthday Smriti Mandhana: आज 26वां जन्मदिन मना रही हैं मंधाना, पढ़ें कैसे चढ़ा उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक


नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) सोमवार को अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं. मंधाना का जन्म आज ही के दिन 18 जुलाई साल 1996 में आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में हुआ था. उनके पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना और मां का नाम स्मिता मंधाना है. इसके अलावा उनके परिवार में उनका एक भाई भी है. जिनका नाम श्रवण है. बताया जाता है कि मंधाना को क्रिकेट खेलने का शौक अपने भाई को खेलते हुए ही चढ़ा था.

स्मृति मंधाना जब महज 11 साल की थीं तब ही उन्हें अंडर 19 टीम के लिए सेलेक्ट कर लिया गया था. डोमेस्टिक क्रिकेट में वह लोगो की नजर में पहली बार तब आईं जब उन्होंने अक्टूबर 2013 में गुजरात के खिलाफ 150 गेंदों में नाबाद 224 रनों की विस्फोटक पारी खेल डाली थी. इस दौरान वह वनडे दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाडी भी बनी थी.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: ऋषभ पंत को इनाम में मिली शैंपेन की बोतल रवि शास्त्री ने झट से ले ली, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ?

मंधाना को भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका सर्वप्रथम टी20 सीरीज के तहत पांच अप्रैल साल 2013 में बांग्लादेशी महिला टीम के खिलाफ मिला. उन्होंने देश के लिए अपने डेब्यू मुकाबले में पारी की शुरुआत करते हुए 36 गेंदों में 39 रनों की उम्दा पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से चार बेहतरीन चौके निकले. मंधाना ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

भारतीय स्टार महिला बल्लेबाज ने देश के लिए चार टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए सात पारियों में 46.4 की औसत से 325 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और दो अर्द्धशतक दर्ज है. मंधाना का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 127 रन है.

इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए 74 वनडे मुकाबले खेलते हुए 74 पारियों में 42.5 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम पांच शतक और 23 अर्द्धशतक दर्ज है. क्रिकेट के इन दोनों प्रारूपों के अलावा उन्होंने 87 टी20 मुकाबलों में भी शिरकत की है. इस दौरान उनके बल्ले से 85 पारियों में 25.7 की औसत से 2033 रन निकले हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम 14 अर्द्धशतक दर्ज हैं.

Tags: Smriti mandhana

image Source

Enable Notifications OK No thanks