हार्दिक पटेल ने कहा- ‘देश या गुजरात का देखभाल नहीं कर सकती कांग्रेस’, इसकी वजह भी बताई


विनय देशपांडे/अहमदाबाद: गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने इस समय कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, वहीं भाजपा की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. उनके संकेतों से लग रहा है कि वह बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हाल में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले हार्दिक पटेल ने तमाम मुद्दों को लेकर न्यूज 18 इंडिया से खास बातचीत की. उन्होंने मौजूदा कांग्रेस नेतृृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा, जब 75 साल के कपिल सिब्बल साहब ने कांग्रेस छोड़ी, 50 साल के सुनील जाखड़ ने पार्टी छोड़ी, तब तो चिंता होनी चाहिए कि क्या गलती है आपकी. इन नेताओं ने 40-50 साल पार्टी को दिया है.

हार्दिक पटेल ने कहा कि राहुल गांधी के आस-पास के ही 2,4 लोग कहते हैं, जाने दो जो जा रहे, कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मेरा यह मानना है कि जब कोई पार्टी छोड़कर जाता है, तो फायदे से ज्यादा नुकसान होता है. आखिर क्यों मजबूत और जमीन से जुडे़ नेताओं को राहुल गांधी और कांग्रेस जाने दे रही है. भाजपा की ओर इशारा करते हुए पाटीदार नेता ने कहा, आज जो सत्ता में बैठे हैं, इतने राज्यों में इनकी सरकार है, फिर भी वे लोग चाहते हैं कि अच्छे और सच्चे लोग उनकी पार्टी में आएं.

राहुल गांधी पार्टी में अपना स्टैंड नहीं लेते
हार्दिक ने कहा कि वह राहुल गांधी के भरोसे कांग्रेस में आए थे, लेकिन वह अपना स्टैंड नहीं लेते, पार्टी में उन्हें अपना स्टैंड लेना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘आप जब अपने ही नेता के साथ ऐसा व्यवहार करोगे तो जनता के साथ क्या करोगे. कोरोना की तीसरी लहर में मेरे पिता की मृत्यु हुई थी, लेकिन गुजरात कांग्रेस का एक भी नेता मेरे घर नहीं आया, मेरे पास बैठने नहीं आया था. आप अपनी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के दुख में भागीदार नहीं बन सकते, तो देश या 6.5 करोड़ गुजरातियों की देखभाल कैसे कर पाओगे.’

हार्दिक ने दिए भाजपा में जाने के संकेत
प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि जब पटेलों को आरक्षण की बात हुई तो उन्होंने ही समर्थन दिया था. कांग्रेस मुझे दूर-दूर तक गुजरात या देश की जनता के लिए गंभीर नहीं दिखती. हाल में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में हार्दिक पटेल ने भाजपा में शामिल होने और आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे. उन्होंने यह भी कहा था कि वह सोमनाथ मंदिर से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक एकता यात्रा का नेतृत्व करने जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो हार्दिक इस यात्रा के आखिरी दिन भाजपा में शामिल हो सकते हैं और एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं.

Tags: BJP, Gujarat, Hardik Patel



Source link

Enable Notifications OK No thanks