HBD Chetan Chauhan: सुनील गावस्कर का बेस्ट ओपनिंग पार्टनर, जिसने बिना शतक जड़े किए बड़े कारनामे


नई दिल्ली. चेतन चौहान (HBD Chetan Chauhan) ने क्रिकेट के मैदान पर कई यादगार पारियां खेली. आज का दिन उनके लिए खास है. उप्र के बरेली में ही आज इस ओपनर बल्लेबाज का जन्म हुआ. वे क्रिकेट के मैदान पर इसलिए भी जाने गए, क्योंकि उन्हें पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का बेस्ट ओपनिंग पार्टनर कहा जाता था. दोनों ने साथ में मिलकर 3000 से अधिक रन जोड़े. इतना ही नहीं इस दौरान 10 बार 100 से अधिक रन की साझेदारी भी है. लेकिन बतौर बल्लेबाज वे टेस्ट में शतक नहीं लगा सके. आज भी यह जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में भारत की दूसरी सबसे सफलतम ओपनिंग जोड़ी में से एक है. आइए आपको चेतन चौहान से जुड़े कुछ रोचक किस्से बताते हैं:

चेतन चौहान को सितंबर 1969 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला. पहले 3 टेस्ट में वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. इस कारण वे लगभग 3 साल तक टीम से बाहर रहे. जनवरी 1973 में एक बार फिर उन्होंने इंग्लैंड सीरीज से वापसी की. 4 पारियों में एक में भी 25 रन का स्कोर नहीं बना सके और 4 साल के लिए फिर टीम से बाहर कर दिए गए. इसके बाद उन्हें 1977 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया और उन्होंने यहां से पीछे मुड़कर नहीं देखा.

पर्थ में खेली 88 रनों की संघर्षपूर्ण पारी

4 साल की वापसी के बाद चेतन चौहान ने दिसंबर 1977 में पर्थ टेस्ट से वापसी की. उन्होंने पहली पारी में 88 रन बनाए. पर्थ की पिच तेज और बाउंस वाली मानी जाती है. दूसरी पारी में भी उन्होंने 32 रन बनाए. हालांकि भारतीय टीम यह मुकाबला 2 विकेट के नजदीकी अंतर से हार गई. चौहान और गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ 1979 में ओवल में 438 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 213 रन जोड़े. हालांकि टीम जीत से 9 रन दूर रह गई.

पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के खिलाफ भी बड़ी साझेदारी

चेतन चौहान ने पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में सुनील गावस्कर के साथ 192 रन की यागदार साझेदारी की थी. इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 2 शतकीय साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1980-81 में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने 249 रन बनाए. हालांकि वे एडिलेड में शतक बनाने से 3 रन दूर रह गए. मेलबर्न में खेले गए अगले टेस्ट में उन्होंने 85 रन बनाए और गावस्कर के साथ 165 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. इस कारण टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा.

IND vs WI: भारत के 5 युवा वेस्टइंडीज दौरे से टी20 वर्ल्ड कप में जगह पक्की करना चाहेंगे, देखें लिस्ट

चेतन चौहान ने भारत की ओर से 40 टेस्ट में 32 की औसत से 2084 रन बनाए. 16 अर्धशतक लगाया और 97 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने 7 वनडे में 153 रन बनाए. फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने 21 शतक जड़े. इस दौरान उन्होंने 179 मैच में 11143 रन बनाए. 207 रन की बेस्ट पारी खेली. उन्होंने गावस्कर के साथ मिलकर टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए 3010 रन जोड़े. सिर्फ 2 ही भारतीय ओपनिंग जोड़ियां 3 हजार से अधिक रन की साझेदारी कर चुकी हैं. गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने सबसे अधिक 4412 रन जोड़े हैं. 11 बार शतकीय साझेदारी की है. चेतन चौहान का 2020 में 73 साल की उम्र निधन हो गया. वे राजनीति में भी आए. वे विधायक और सांसद भी रहे.

Tags: BCCI, On This Day, Sunil gavaskar, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks