HDFC Q4 नतीजे: हर मोर्च से अच्छी खबर, कंपनी ने किया अच्छे-खासे डिविडेंड का ऐलान


नई दिल्ली. देश की दिग्गज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. और ये नतीजे अनुमान से बेहतर हैं. चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3700 करोड़ रुपये रहा है, जबकि इसके 3306 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान लगाया गया था. चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 16.36 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. यह पिछले वित्त वर्ष के इसी अवधि के 3179.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 3700 करोड़ रुपये रहा है.

31 मार्च 2022 को खत्म हुई चौथी तिमाही में कंपनी की ब्याज आय 4601 करोड़ रुपये रही है. हालांकि इसके 4358.3 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान था. कंपनी की ब्याज आय में सालाना आधार पर 14 फीसदी की बढ़त देखने को मिल है. ये पिछले साल की चौथी तिमाही के 4064.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 4601 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें – LIC IPO में करना है निवेश तो तुरंत खुल जाएगा डीमैट अकाउंट, यह है तरीका

डिविडेंड का ऐलान

HDFC के बोर्ड ने मार्च 2022 में खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए 30 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है, जो पिछले साल घोषित 23 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड से ज्यादा है. कंपनी के बोर्ड ने NCDs के जरिए 1.25 लाख करोड़ रुपये जुटाने को भी मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़ें – Campus Activewear IPO: क्या है आज का GMP, कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग

NPA भी घटा

कंपनी के लिए हर मोर्चे से अच्छी खबर ही आई है. अच्छी आय और ब्याज से बेहतर आय के बाद कंपनी ने यह भी बताया कि तिमाही दर तिमाही के आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी का ग्रॉस NPA 2.32 फीसदी से घटकर 1.91 फीसदी पर आ गया है. वहीं, इंडिविजुअल ग्रॉस NPA 1.44 फीसदी से घटकर 0.99 फीसदी रह गया है. नॉन इंडिविजुअल ग्रॉस NPA 5.04 फीसदी से घटकर 4.76 फीसदी रह गया है.

Tags: HDFC, Stock market

image Source

Enable Notifications OK No thanks