राजस्थान: भारत-पाक सीमा से 1200 मीटर दूर 35 करोड़ की हेरोइन बरामद, झाड़ियों में छिपा कर रखी गई थी


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर 
Published by: उदित दीक्षित
Updated Mon, 07 Feb 2022 03:35 PM IST

सार

पिछले साल 22 किलो हेरोइन पकड़ने के मामले में पुलिस, एसओजी और बीएसएफ की टीम भारत-पाक सीमा के पास मौजूद एक गांव में जांच करने पहुंची थी। इसी दौरान एक बोरी में भरी 15 किलो हेरोइन बरामद की गई है। 

ख़बर सुनें

सीमा पार से हो रही मादक पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। तस्करी के एक पुराने मामले की जांच करने पहुंची पुलिस, एसओजी और बीएसएफ की टीम ने भारत-पाक सीमा के पास से 15 किलो हेरोइन बरामद की है। बाजार में इसकी कीमत 35 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है। दोनों देशों की अंर्तराष्ट्रीय सीमा के पास तस्करी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। 

जानकारी के अनुसार रविवार को एसओजी की टीम पुलिस और बीएसएफ के साथ भारत-पाक सीमा के पास पांचला गांव में तस्करी के पुराने मामले की जांच करने पहुंची थी। टीम के साथ तस्करी के आरोप में पहले से गिरफ्तार कमलप्रीत भी मौजूद था। यहां सीन रिक्रएट करने के दौरान झाड़ियों में छिपा कर रखी गई 15 किलो हेरोइन की खेप बरामद की गई। टीम को जहां हेरोइन की खेप मिली वह जगह दोनों देशों की सीमा से 1200 मीटर दूर बताई जा रही है। एसओजी ने इस संबंध में तस्कर कमलप्रीत से पूछताछ शुरू कर दी है। 

सात जुलाई को पकड़ी गई थी 22 किलो हेरोइन
बाड़मेर में पिछले साल सात जुलाई को भारत-पाक बॉर्डर पर एसओजी की टीम ने 22 किलो हेरोइन पकड़ी थी। इस दौरान तस्कर देरावर सिंह समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। एसओजी ने 10 जुलाई को इस इलाके में बाइक से रैकी करने आए पंजाब के तस्कर कमलजीत को भी गिरफ्तार किया था। इसी मामले की जांच करने के लिए एसओजी की टीम मौके पर पहुंची थी। 

विस्तार

सीमा पार से हो रही मादक पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। तस्करी के एक पुराने मामले की जांच करने पहुंची पुलिस, एसओजी और बीएसएफ की टीम ने भारत-पाक सीमा के पास से 15 किलो हेरोइन बरामद की है। बाजार में इसकी कीमत 35 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है। दोनों देशों की अंर्तराष्ट्रीय सीमा के पास तस्करी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। 

जानकारी के अनुसार रविवार को एसओजी की टीम पुलिस और बीएसएफ के साथ भारत-पाक सीमा के पास पांचला गांव में तस्करी के पुराने मामले की जांच करने पहुंची थी। टीम के साथ तस्करी के आरोप में पहले से गिरफ्तार कमलप्रीत भी मौजूद था। यहां सीन रिक्रएट करने के दौरान झाड़ियों में छिपा कर रखी गई 15 किलो हेरोइन की खेप बरामद की गई। टीम को जहां हेरोइन की खेप मिली वह जगह दोनों देशों की सीमा से 1200 मीटर दूर बताई जा रही है। एसओजी ने इस संबंध में तस्कर कमलप्रीत से पूछताछ शुरू कर दी है। 

सात जुलाई को पकड़ी गई थी 22 किलो हेरोइन

बाड़मेर में पिछले साल सात जुलाई को भारत-पाक बॉर्डर पर एसओजी की टीम ने 22 किलो हेरोइन पकड़ी थी। इस दौरान तस्कर देरावर सिंह समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। एसओजी ने 10 जुलाई को इस इलाके में बाइक से रैकी करने आए पंजाब के तस्कर कमलजीत को भी गिरफ्तार किया था। इसी मामले की जांच करने के लिए एसओजी की टीम मौके पर पहुंची थी। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks