Hijab Controversy: कर्नाटक में हिजाब पहनीं छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश की अनुमति मिली, मगर क्लास अलग लगेगी


एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Mon, 07 Feb 2022 11:11 AM IST

सार

Karnataka Hijab Controversy Students wearing hijab allowed entry into college: कर्नाटक के सरकारी पीयू कॉलेज, कुंडापुरा के परिसर में सोमवार को हिजाब पहनीं छात्राओं को परिसर में प्रवेश की अनुमति दे दी गई है। 

ख़बर सुनें

कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में चल रहे हिजाब विवाद के बीच, एक राहत वाली खबर है। सरकारी पीयू कॉलेज, कुंडापुरा के परिसर में सोमवार, सात फरवरी को हिजाब पहनीं छात्राओं को परिसर में प्रवेश की अनुमति दे दी गई है। हालांकि, उन्हें अलग कक्षाओं में पढ़ाया जाएगा ताकि फिर से किसी प्रकार का नया विवाद न हो। 

राज्य के उडुपी में कुछ कॉलेजों की ओर से मुस्लिम छात्राओं के कक्षा में हिजाब पहनने पर रोक लगाने के बाद से ही यह विवाद बढ़ता चला जा रहा था। शनिवार को कांग्रेस विधायक कनीज फातिमा ने अपने समर्थकों के साथ इसके खिलाफ प्रदर्शन किया था। इसके बाद रविवार रात को पुलिस ने कुछ हथियार ले जा रहे लोगों को कॉलेज के करीब से गिरफ्तार किया था। आरोपी रज्जाब और हाजी अब्दुल माजिद के पास से धारदार हथियार मिले थे। 
 

विस्तार

कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में चल रहे हिजाब विवाद के बीच, एक राहत वाली खबर है। सरकारी पीयू कॉलेज, कुंडापुरा के परिसर में सोमवार, सात फरवरी को हिजाब पहनीं छात्राओं को परिसर में प्रवेश की अनुमति दे दी गई है। हालांकि, उन्हें अलग कक्षाओं में पढ़ाया जाएगा ताकि फिर से किसी प्रकार का नया विवाद न हो। 

राज्य के उडुपी में कुछ कॉलेजों की ओर से मुस्लिम छात्राओं के कक्षा में हिजाब पहनने पर रोक लगाने के बाद से ही यह विवाद बढ़ता चला जा रहा था। शनिवार को कांग्रेस विधायक कनीज फातिमा ने अपने समर्थकों के साथ इसके खिलाफ प्रदर्शन किया था। इसके बाद रविवार रात को पुलिस ने कुछ हथियार ले जा रहे लोगों को कॉलेज के करीब से गिरफ्तार किया था। आरोपी रज्जाब और हाजी अब्दुल माजिद के पास से धारदार हथियार मिले थे। 

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks