Budget Session 2022: कांग्रेस नेता खड़गे ने बेरोजगारी पर केंद्र को घेरा, पूछा- नौ लाख पद खाली हैं कितनों को दीं नौकरियां?


एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Wed, 02 Feb 2022 02:43 PM IST

सार

Budget Session 2022 Kharge Slams Centre on Unemployment: कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद खड़गे ने बजट में अगले पांच साल में 60 लाख नई नौकरियां देने के एलान पर केंद्र सरकार को आईना दिखाया है। खड़गे ने कहा कि 2014 के चुनाव में आपने हर साल दो करोड़ जॉब्स देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ?  

मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा में विपक्ष के नेता

मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा में विपक्ष के नेता
– फोटो : एएनआई (फाइल)

ख़बर सुनें

विस्तार

Budget Session 2022: बजट सत्र के तीसरे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद चर्चा के दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद खड़गे ने बजट में अगले पांच साल में 60 लाख नई नौकरियां देने के एलान पर केंद्र सरकार को आईना दिखाया। खड़गे ने कहा कि 2014 के चुनाव में आपने हर साल दो करोड़ जॉब्स देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ? अब अगले पांच साल में 60 लाख नई नौकरियों का वादा कर रहे हैं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks