हिमाचलः फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुई धर्मशाला पीजी कॉलेज की 21 छात्राएं, अस्पताल में भर्ती


धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला के पीजी कॉलेज में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक साथ एक नहीं, दस नहीं, बल्कि 20 से ज्यादा लड़कियों को उल्टियां और दस्त लग गए. लड़कियों की हालत बिगड़ते देख गर्ल्ज हॉस्टल की वार्डन ने 108 नंबर पर फोन कॉल की और सभी लड़कियों को धर्मशाला के क्षेत्रीय हॉस्पीटल भेजा. फिलहाल सभी लड़कियों को धर्मशाला के क्षेत्रीय हॉस्पीटल में भर्ती किया गया है, जहां उन्हें वीकनेस के चलते ग्लूगोज़ चढ़ाया गया.

हालांकि एक साथ दर्जन भर से ज्यादा लड़कियों को उल्टी और दस्त की शिकायत कैसे हुई, अब ये जांच का विषय बन चुका है, मगर चिकित्सकों की मानें तो ये पहली नजर में तो फूड पॉयजनिंग या कोई जलजनित रोग संबंधी लक्षण ही प्रतीत हो रहे हैं, क्योंकि जब खराब खाना या जल पिया जाता है तभी उल्टियां दस्त और हाईग्रेड फीवर होता है. हालांकि इस केस में किसी भी लड़की को हाईग्रेड फीवर नहीं है. हां उनमें वीकनेस ज़रूर देखी जा रही है.

फिर भी ये कहना जल्दबाजी होगा कि छात्राएं किसी जलजनित रोग की चपेट में आई हैं या उन्हें खराब खाना खाने की वजह से उल्टियां और दस्त शुरू हुये हैं, मगर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि अमूमन इस तरह के मामले या तो जलजनित बीमारियों से ही संबंधित होते हैं या फिर खराब खाना खाने की वजह से ये रोग सामने आता है.

चिकित्सकों की मानें तो फिलहाल तमाम छात्राएं खतरे से बाहर हैं और उनकी ओर से जिला प्रशासनिक अधिकारियों और जिला स्वास्थ्य अधिकारी को भी सूचित कर दिया गया है, ताकि जिस हॉस्टल में इस तरह का वाकयात सामने आया है वहां के खाने और पानी की सैंपलिंग की जा सके और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके.

क्या कहती है हास्टल वार्डन

हॉस्टल वार्डन ने कहा कि बीती शाम को ही ये अचनानक से मामला सामने आया था. वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुये छात्राओं को पहले अस्पताल भिजवाने का काम किया.  उन्होंने कहा कि फिलहाल तमाम छात्राएं खतरे से बाहर हैं उन्हें कमजोरी होने की वजह से ग्लूकोज़ दिया गया है. छात्राओं ने बताया कि उन्हें बीती शाम और आज सुबह पेट में जलन और उल्टियों की शिकायत हुई थी.  छात्रा दीक्षा, पूर्णिमा और वैशाली ने बताया कि सभी छात्राओं ने बीते कल हॉस्टल में ही खाना खाया था और सभी अचानक से उल्टी दस्त की शिकार हो गई.  हालांकि अभी बहुत सी छात्राएं स्वस्थ भी हो गई हैं और उन्हें हॉस्पीटल में हलके उपचार के बाद वापस हॉस्टल जाने के लिये भी कह दिया है.

आपके शहर से (धर्मशाला)

हिमाचल प्रदेश

  • हिमाचलः फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुई धर्मशाला पीजी कॉलेज की 21 छात्राएं, अस्पताल में भर्ती

    हिमाचलः फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुई धर्मशाला पीजी कॉलेज की 21 छात्राएं, अस्पताल में भर्ती

  • Shimla MC Elections: चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज का जीत का दावा

    Shimla MC Elections: चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज का जीत का दावा

  • ठंड में उगता है केसर, लेकिन हमीरपुर के किसान सुभाष ने गर्म इलाके में उगाया, हर कोई हैरान

    ठंड में उगता है केसर, लेकिन हमीरपुर के किसान सुभाष ने गर्म इलाके में उगाया, हर कोई हैरान

  • नालागढ़ के खेड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर आगे जा रही निजी बस से टकराया हादसे में बा?

    नालागढ़ के खेड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर आगे जा रही निजी बस से टकराया हादसे में बा?

  • हिमाचलः ट्यूशन से लौट रही नाबालिग किडनैप, गाड़ी में कपड़े फाड़े, छेड़छाड़-मारपीट, FIR

    हिमाचलः ट्यूशन से लौट रही नाबालिग किडनैप, गाड़ी में कपड़े फाड़े, छेड़छाड़-मारपीट, FIR

  • डिफॉल्टरः हिमाचल का जल शक्ति विभाग 2 साल से नहीं चुका रहा करोड़ों रुपये का बिजली बिल, मिला नोटिस

    डिफॉल्टरः हिमाचल का जल शक्ति विभाग 2 साल से नहीं चुका रहा करोड़ों रुपये का बिजली बिल, मिला नोटिस

  • Himachal Corona Updates: कांगड़ा के 84 साल के बुजुर्ग की मौत, 368 नए पॉजिटिव मरीज मिले

    Himachal Corona Updates: कांगड़ा के 84 साल के बुजुर्ग की मौत, 368 नए पॉजिटिव मरीज मिले

  • Ukraine Crisis: सोलन के व्यवसायी का बेटा यूक्रेन में फंसा, नहीं मिल रहा टीआरसी, सरकार से गुहार

    Ukraine Crisis: सोलन के व्यवसायी का बेटा यूक्रेन में फंसा, नहीं मिल रहा टीआरसी, सरकार से गुहार

  • हिमाचलः नालागढ़ में डिलीवरी के बाद नाली में फेंक दिया 7 माह का भ्रूण

    हिमाचलः नालागढ़ में डिलीवरी के बाद नाली में फेंक दिया 7 माह का भ्रूण

  • कुर्सी गई! जोगिंद्रनगर नगर परिषद के कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

    कुर्सी गई! जोगिंद्रनगर नगर परिषद के कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

  • हिमाचल में धूप खिली तो खोल दी गई Atal Tunnel, फिलहाल कुछ दिनों का रहेगा इंतजार, जानें क्या है कारण

    हिमाचल में धूप खिली तो खोल दी गई Atal Tunnel, फिलहाल कुछ दिनों का रहेगा इंतजार, जानें क्या है कारण

हिमाचल प्रदेश

Tags: Dharamshala News, Himachal pradesh, Shimla News



Source link

Enable Notifications OK No thanks