हिसार: शहीद डीएसपी का बेटा सिद्धार्थ पहुंचा दिल्ली, आज पैतृक गांव सारंगपुर में होगा अंतिम संस्कार


ख़बर सुनें

शहीद डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई के बेटे सिद्धार्थ बुधवार की रात कनाडा से दिल्ली पहुंच गए। गुरुवार की सुबह तक हिसार पहुंच जाएंगे। इसके बाद शहीद सुरेंद्र बिश्नोई के पार्थिव शरीर का उनके पैतृक गांव सारंगपुर में सुबह 10 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार में डीजीपी, एडीजीपी, आईजी, एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। 

शहीद डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई के छोटे भाई अशोक मांझू ने कहा कि इस मामले की सीबीआई या न्यायिक जांच होनी चाहिए। अवैध खनन मामले में खनन विभाग की कार्यप्रणाली की भी जांच होनी चाहिए। अशोक मांझू ने कहा  कि खनन विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर क्यों नहीं गया।

खनन विभाग के अधिकारियों के मोबाइल रिकॉर्ड की जांच की जाए. जिससे पता लग सके कि हत्या से पहले किसी ने रेकी तो नहीं की थी। डीएसपी खुद डंपर को रुकवा रहे थे उस समय स्टाफ क्या कर रहा था। डंपर चालक व खलासी ने जब तमंचे दिखाए तो मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने क्या कार्रवाई की। उनके पास तो आधुनिक हथियार होंगे। उन्होंने चलाए क्यों नहीं। एरिया के पुलिस अधिकारियों को अवैध खनन की सूचना क्यों नहीं थी। अगर उनके पास सूचना थी तो उन्होंने पहले कार्रवाई क्यों नहीं की।
 
अशोक मांझू ने कहा कि हम सरकार की ओर से उठाए गए कदम से संतुष्ट हैं। सीएम  साहब ने अगर परिवार के साथ खड़े होने की बात कही है, तो हमें उन पर विश्वास है। सीएम अपने एलान को पूरा करेंगे। दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र बिश्नोई उनसे सभी बातें साझा किया करते थे।

उन्होंने कुछ गलत नीयत वाले एसएचओ का तबादला भी कराया था। उन लोगों की भी जांच होनी चाहिए। वहीं, आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई गांव पहुंचेंगे। बुधवार को फतेहाबाद से विधायक दूड़ाराम शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने गांव सारंगपुर पहुंचे।  

डंपर मालिक, अवैध खनन करने वालों पर भी कार्रवाई हो
शहीद डीएसपी के छोटे भाई अशोक मांझू ने कहा कि केवल खलासी व चालक पर कार्रवाई की बजाय डंपर मालिक, अवैध खनन करने वाले लोगों, खनन माफिया पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन सभी लोगों पर भी उन्हीं धाराओं में केस दर्ज होना चाहिए। कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए।

विस्तार

शहीद डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई के बेटे सिद्धार्थ बुधवार की रात कनाडा से दिल्ली पहुंच गए। गुरुवार की सुबह तक हिसार पहुंच जाएंगे। इसके बाद शहीद सुरेंद्र बिश्नोई के पार्थिव शरीर का उनके पैतृक गांव सारंगपुर में सुबह 10 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार में डीजीपी, एडीजीपी, आईजी, एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। 

शहीद डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई के छोटे भाई अशोक मांझू ने कहा कि इस मामले की सीबीआई या न्यायिक जांच होनी चाहिए। अवैध खनन मामले में खनन विभाग की कार्यप्रणाली की भी जांच होनी चाहिए। अशोक मांझू ने कहा  कि खनन विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर क्यों नहीं गया।

खनन विभाग के अधिकारियों के मोबाइल रिकॉर्ड की जांच की जाए. जिससे पता लग सके कि हत्या से पहले किसी ने रेकी तो नहीं की थी। डीएसपी खुद डंपर को रुकवा रहे थे उस समय स्टाफ क्या कर रहा था। डंपर चालक व खलासी ने जब तमंचे दिखाए तो मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने क्या कार्रवाई की। उनके पास तो आधुनिक हथियार होंगे। उन्होंने चलाए क्यों नहीं। एरिया के पुलिस अधिकारियों को अवैध खनन की सूचना क्यों नहीं थी। अगर उनके पास सूचना थी तो उन्होंने पहले कार्रवाई क्यों नहीं की।

 

अशोक मांझू ने कहा कि हम सरकार की ओर से उठाए गए कदम से संतुष्ट हैं। सीएम  साहब ने अगर परिवार के साथ खड़े होने की बात कही है, तो हमें उन पर विश्वास है। सीएम अपने एलान को पूरा करेंगे। दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र बिश्नोई उनसे सभी बातें साझा किया करते थे।

उन्होंने कुछ गलत नीयत वाले एसएचओ का तबादला भी कराया था। उन लोगों की भी जांच होनी चाहिए। वहीं, आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई गांव पहुंचेंगे। बुधवार को फतेहाबाद से विधायक दूड़ाराम शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने गांव सारंगपुर पहुंचे।  

डंपर मालिक, अवैध खनन करने वालों पर भी कार्रवाई हो

शहीद डीएसपी के छोटे भाई अशोक मांझू ने कहा कि केवल खलासी व चालक पर कार्रवाई की बजाय डंपर मालिक, अवैध खनन करने वाले लोगों, खनन माफिया पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन सभी लोगों पर भी उन्हीं धाराओं में केस दर्ज होना चाहिए। कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए।



Source link

Enable Notifications OK No thanks