Honor X9 5G को देखकर उड़ जाएंगे होश, iPhone का डिजाइन इसके सामने लगेगा फीका!


Honor X9 5G Smartphone को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस Honor Mobile फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। साथ ही इस फोन में 2 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है, आइए आपको Honor X9 5G की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल जानकारी देते हैं।

Honor X9 5G specifications
डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाले इस Honor Smartphone में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.81 इंच की फुल-एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.9:9 है।

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 619 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। साथ में 8 जीबी रैम और 2 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है। फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

कैमरा: इस 5G Mobile फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा 8x डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर स्थित है।

कनेक्टिविटी: फोन में वाई-फाई डायरेक्ट, 4जी एलटीई, 5G, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर स्थित है।

बैटरी: 66 वॉट सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4800mAh की दमदार बैटरी का साथ मिलता है।

Honor X9 5G Price
कीमत से पर्दा 29 मार्च भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे उठेगा। बता दें कि फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, टाइटेनियम सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक और ओसियन ब्लू।

Source link

Enable Notifications OK No thanks