काम की बात: Paytm ऐप पर क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट कैसे करें


हाइलाइट्स

क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर 1.45 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज लेकिन मिलते हैं रिवॉर्ड पॉइंट्स
क्रेडिट लिमिट का उपयोग करके अपना कैश बचा सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए ट्रांजैक्शन को आप ईएमआई में कंवर्ट कर सकते हैं.

नई दिल्ली. ग्रोसरी स्टोर्स से सामान खरीदने, पानी और बिजली का बिल भरने, गैस सिलिंडर बुक करने, मोबाइल और डीटीएच का रिचार्ज करने या ऑनलाइन ऑर्डर के लिए आप डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम (Paym) का इस्तेमाल करते होंगे. क्या आपको पता है कि पेटीएम के जरिए अपने क्रेडिट कार्ड से भी मकान का किराया यानी मंथली रूम रेंट भी अपने मकान मालिक को चुका सकते हैं.

रेंट पेमेंट करने पर 1.45 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज लेकिन मिलते हैं रिवॉर्ड पॉइंट्स
हालांकि पेटीएम ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर 1.45 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज भी देना होता है. लेकिन आपको कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं. उदाहरण के लिए 10 हजार रुपये के रेंट पेमेंट पर आपको 10,145 रुपये का पेमेंट करना होगा. हालांकि यूपीआई, डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग के जरिए रेंट पेमेंट करने पर कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होता है.

ये भी पढ़ें- Card Tokenization: आरबीआई का बड़ा फैसला, कार्ड टोकेनाइजेशन की डेडलाइन 30 सितंबर, 2022 तक बढ़ाई

Paytm ऐप पर रेंट पेमेंट की प्रक्रिया
1.सबसे पहले Paytm एप्लीकेशन को अपडेट करें.
2.Paytm ऐप ओपन करें और Recharge & Bill Payments सेक्शन में जाएं.
3.इसके बाद Pay Your Home Bills पर क्लिक करने पर आपको Rent on Credit Card का ऑप्शन दिखेगा.
4.Rent On Credit Card पर क्लिक करें.
5.अब मकान मालिक/बेनिफिशियरी के बैंक अकाउंट का डिटेल या यूपीआई आईडी डालें.
6.इसके बाद किराए की राशि डालें.
7.अब पेमेंट मोड में क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करें.
8.आप यूपीआई, डेबिट कार्ड, पेटीएम वॉलेट, पेटीएम पोस्टपेड और नेटबैंकिंग के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं.
9.किराए की राशि मकान मालिक/बेनिफिशियरी के बैंक अकाउंट में डाल दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में होती है कई जानकारियां, जानिए ड्यू डेट समेत तकनीकी शब्दों के अर्थ

Credit Card से रेंट चुकाने के फायदे
>> क्रेडिट लिमिट का उपयोग करके अपना कैश बचा सकते हैं. क्रेडिट कार्ड के बकाए का पेमेंट आमतौर पर 45-50 दिन बाद देना होता है. इस तरह से रेंट के पैसे को कहीं निवेश कर कुछ कमा सकते हैं.
>>  क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए ट्रांजैक्शन को आप ईएमआई में कंवर्ट कर सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि आप रेंट को भी ईएमआई के जरिए चुका सकते हैं.
>>  क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए ट्रांजैक्शन पर कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं.

Tags: Credit card, Paytm, Tips and Tricks

image Source

Enable Notifications OK No thanks