Hrithik Roshan संग वो Mystery Girl निकली Saba Azad, जानिए कौन है ये हसीन मोहतरमा


ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) बेशक फिल्मों से दूर हैं लेकिन आजकल वह अलग-अलग ऐक्टर्स और मॉडल्स के साथ स्पॉट होकर सुर्खियां बंटोर रहे हैं। पहले वह सामंथा लॉकवुड (Samantha Lockwood) के साथ दिखाई दिए थे और अब वह सबा आजाद (Who is Saba Azad/ Saba Singh Grewal) के साथ हाथ थामे हुए नजर आए। दोनों ही मुलाकात से ऐक्टर ने चारों तरफ हंगामा मचा दिया था। लोगों में यह जानने की खलबली मच गई थी कि आखिर वह कौन हैं, जिनके साथ ऋतिक टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

साथ ही मन में सवाल भी उठने लग गए थे कि कहीं वह डेट तो नहीं कर रहे। हालांकि अभी डेटिंग वाली बात पर तो पुष्टि नहीं हो पाई है। जब होगी, तो इसकी जानकारी हम आपको पहुंचाते रहेंगे। लेकिन सबसे पहले जानते हैं कि आखिर यह खूबसूरत अदाकारा हैं कौन, क्यों चारों तरह इनकी चर्चाएं हो रही हैं।


कौन हैं सबा आजाद?
1 नवंबर,1990 को जन्मी और दिल्ली में पली-बढ़ी सबा ने स्कूलिंग खत्म करने के बाद बतौर थिएटर आर्टिस्ट जर्नी शुरू की थी। थिएटर में काम करने और ट्रेनिंग लेने के बाद फिल्मों की तरफ रुख किया। सबा आजाद एक बॉलिवुड ऐक्ट्रेस हैं। इन्होंने साल 2008 में फिल्म ‘दिल कबड्डी’ से डेब्यू किया। इसमें इन्होंने राहुल बोस के साथ काम किया। लेकिन पहचान इन्हें 2011 में आई फिल्म ‘मुझसे फ्रैंडशिप करोगे’ से मिली। इसमें इनके अपोजिट साकिब सलीम थे। हालांकि फिल्मों से पहले सबा ने कई शॉर्ट फिल्मों में काम किया था। इनकी जो सब पहली शॉर्ट फिल्म ‘गुरूर’, जिसे ईशान नायर ने डायरेक्ट किया था, वह इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फीचर भी हुई थी। सबा की आखिरी फिल्म थी ‘फील्स लाइक इश्क’, जो 2021 में रिलीज हुई थी।


खुद की है थिएटर कंपनी
सबा ने 2010 में खुद की एक थिएटर कंपनी खोली थी। जिसका नाम रखा ‘द स्किन्स’ और उन्होंने ‘लवप्यूक’ नाम का पहले प्ले भी डायरेक्ट किया था। सबा को थिएटर के साथ-साथ गाने का भी शौक है। इन्होंने अपने फेलो ऐक्टर और नसुरुद्दीन शाह के बेटे ईमाद शाह के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक बैंड ‘Madboy / Mink’ की भी शुरुआत की थी। इसके बाद देश भर में परफॉर्म करने के बाद 2013 में ईमाद शाह ने अपने रिलेशन को पब्लिक करते हुए बताया था कि वह और सबा दोनों सालों से साथ रह रहे हैं और वह एक रिलेशनशिप में हैं।


इन फिल्मों में गाने गाए
2013 में यश राज फिल्म टैलेंट डिवीजन ने ‘धूम एंथम’ का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था, जिसमें सबा आजाद को फीचर किया गया था। उन्होंने उस एंथम को अपनी आवाज दी थी। इसके अलावा सबा ने ‘नौटंकी साला’, ‘डिटेक्टिव ब्योमकश बख्शी’, ‘शानदार’, ‘कारवां’ और ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ जैसी फिल्मों में गाने भी गाए हैं, जो आसानी से म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम
सबा फिलहाल तो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘फील्स लाइक इश्क’ में नजर आ चुकी हैं। इसके पहले उनकी 2016 में ‘लेडीज रूम्स’ नाम से एक वेब शो भी आया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो वह सोनी लिव पर आने वाली वेब सीरीज ‘रॉकेट बॉयज’ में दिखाई देंगी, जो 4 फरवरी को रिलीज होगी। इसमें उनके साथ जिम सर्ब और इश्वाक सिंह लीड रोल में होंगे।


नाम बदलने पर हुई आलोचना
सबा आजाद को लोगों के कई बार ताने सुनने पड़े। पहले तो तब जब 26 मार्च, 2017 में उन्होंने अपना नाम सबा सुल्तान आजाद से सबा सिंह ग्रेवाल बदलने का फैसला किया था। इसको लेकर उन्होंने बाकायदा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था और ऐसा करने की वजह बताई थी। कहा था कि वह ‘आजाद’ को अपने नाम से हटाना चाहती हैं। क्योंकि उनको इस एक सरनेम की वजह से लोगों ने उनके लिए काफी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।


शाहीन बाग प्रोटेस्ट में हुईं थी शामिल
22 जनवरी 2020 को एंटी CAA प्रोटेस्ट में सबा आजाद नई दिल्ली के शाहीन बाग पहुंची थीं। यहां उन्होंने फैज अहमद फैज का गीत ‘हम देखेंगे’ गाया था। इसका वीडियो भी उन्होंने अपने इस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इस प्रोटेस्ट में शामिल होने की वजह से लोगों ने उनकी आलोचना की थी।

Video: रितिक रोशन हुए स्पॉट, लेकिन लड़की का हाथ थामे देख फैंस के मन में खटका सवाल, पूछा- गर्लफ्रेंड है?



image Source

Enable Notifications OK No thanks