Poonch LOC: दिगवार सेक्टर के नूरकोट से आईईडी और रेडियो सेट बरामद, पाकिस्तानी साजिश नाकाम


पुंछ एलओसी से बरामद सामान

पुंछ एलओसी से बरामद सामान
– फोटो : संवाद

ख़बर सुनें

सेना की दुर्गा बटालियन ने दिगवार सेक्टर में फेंसिंग के आगे नूरकोट क्षेत्र में एक संदिग्ध बैग से तीन आईईडी, चार चाइनीज ग्रेनेड, एक रेडियो सेट, एक सर्किट और कुछ बैट्रियां बरामद कर पाकिस्तान की आतंकी साजिश को नाकाम किया है।

बाद में सेना के बम निरोधक दस्ते ने दो आईईडी को नष्ट कर दिया जबकि मैटल बाक्स आईईडी और अन्य सामान की जांच की जा रही है। वहीं, घटना के बाद देर शाम तक क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया।

वीरवार को भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के दिगवार सेक्टर के फेंसिंग के आगे बसे गांव नूरकोट में शून्य रेखा के पास जवानों ने घास में छिपा कर रखा गया नीले रंग का एक स्कूल बैग देखा। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों दी गई।

इसके बाद सैन्य अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया और सेना के बम निरोधक दस्ते को स्थल पर बुलाया। इस दौरान सेना ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आवाजाही को बंद कर दिया। दोपहर बाद सेना के बम निरोधक दस्ते ने बैग की जांच कर उक्त विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद की।

दोपहर के समय बैग से बरामद तीन में से दो आईईडी को नष्ट कर दिया गया जबकि उसमें से बरामद एक मैटल बाक्स आईई डी, चाइनीज ग्रिनेड और अन्य सामान की जांच जारी है।

सूत्रों के अनुसार विस्फोटक बरामद होने के बाद सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की आशंका के चलते तलाशी अभियान चलाया गया। 

विस्तार

सेना की दुर्गा बटालियन ने दिगवार सेक्टर में फेंसिंग के आगे नूरकोट क्षेत्र में एक संदिग्ध बैग से तीन आईईडी, चार चाइनीज ग्रेनेड, एक रेडियो सेट, एक सर्किट और कुछ बैट्रियां बरामद कर पाकिस्तान की आतंकी साजिश को नाकाम किया है।

बाद में सेना के बम निरोधक दस्ते ने दो आईईडी को नष्ट कर दिया जबकि मैटल बाक्स आईईडी और अन्य सामान की जांच की जा रही है। वहीं, घटना के बाद देर शाम तक क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया।

वीरवार को भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के दिगवार सेक्टर के फेंसिंग के आगे बसे गांव नूरकोट में शून्य रेखा के पास जवानों ने घास में छिपा कर रखा गया नीले रंग का एक स्कूल बैग देखा। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों दी गई।

इसके बाद सैन्य अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया और सेना के बम निरोधक दस्ते को स्थल पर बुलाया। इस दौरान सेना ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आवाजाही को बंद कर दिया। दोपहर बाद सेना के बम निरोधक दस्ते ने बैग की जांच कर उक्त विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद की।

दोपहर के समय बैग से बरामद तीन में से दो आईईडी को नष्ट कर दिया गया जबकि उसमें से बरामद एक मैटल बाक्स आईई डी, चाइनीज ग्रिनेड और अन्य सामान की जांच जारी है।

सूत्रों के अनुसार विस्फोटक बरामद होने के बाद सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की आशंका के चलते तलाशी अभियान चलाया गया। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks