‘बॉलिवुड डर से बाहर निकले, बढ़िया होगी तो देखेंगे लोग’, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से सीधे बोले आर माधवन


अभिनेता आर. माधवन ने कान फिल्म फेस्टिवल खूब चर्चा बटोरी थी। माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ का कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में वर्ल्ड प्रीमियर किया गया था। इस फिल्म की सारी जिम्मेदारी आर माधवन ने संभाली है। फिल्म की कहानी, और डायरेक्शन खुद अभिनेता ने ही किया है। बीते दिन आर. माधवन दिल्ली में थे और इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर मीडिया से बात की और बताया कि उनके लिए ये फिल्म करना कितना मुश्किल था।

करण जौहर के बयान पर बोले माधवन
R Madhavan ने साथ ही करण जौहर के केजीएफ लिंचिंग वाले बयान को लेकर भी अपनी बात कही। बता दें करण जौहर ने कहा था कि अगर बॉलिवुड वाले केजीएफ जैसी फिल्में बनाते तो या तो फिल्म को बैन कर दिया जाता या फिर मेकर्स को मार दिया जाता, इसको लेकर जब एनबीटी संवाददाता ने माधवन से इस बारे में उनकी राय मांगी तो माधवन ने कहा, ‘देखिए ऐसी कोई बात नहीं है। जैसे साउथ की कई फिल्में जैसे पुष्पा, आरआरआर, केजीएफ चैप्टर 2, बाहुबली हिट हुई हैं, वैसे ही द कश्मीर फाइल्स, गंगूबाई काठियावाड़ी और भूल भुलैया 2 अच्छी चली हैं। ऐसा नहीं है कि साउथ की सभी फिल्में चली हैं और हिंदी की सारी फिल्में फ्लॉप हुई हों। तो आप देखेंगे कि जितनी भी फिल्में चली हैं, उनका स्टोरी टेलिंग क्रिस्प रहा है, हर एक मेकर या ऐक्टर ने जल्दी में वो फिल्में नहीं बनाई हैं। ये मेहनत ही दर्शक देखते हैं, उसमें भाषा या कुछ और रोड़ा नहीं बन सकता। तो मुझे लगता है कि बॉलिवुड को इस डर से निकलना चाहिए।’

R Madhavan on PM Narendra Modi at Cannes 2022: ये नया भारत है- आर. माधवन ने कान्स में बांधे PM नरेंद्र मोदी की तारीफ के पुल, वीडियो वायरल
‘हमने तो डबिंग नहीं की’
बकौल माधवन, ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ एक ऐसी फिल्म है जिसे हम 3 भाषाओं में ला रहे हैं, लेकिन किसी भी भाषा के लिए डबिंग नहीं की गई है। सभी डायलॉग ओरिजिनल उसी भाषा में रिकॉर्ड किये गए हैं। हमने शाहरुख खान के साथ पहले एक शॉट हिंदी में लिया, उसके बाद इंग्लिश में और उसके बाद तमिल में उसे रिकॉर्ड किया। हमने इसे 8 देशों में शूट किया है और 50 साल की जर्नी को दिखाया है। इसलिए हम फिल्म को ओटीटी पर नहीं लाए, वरना मजा किरकिरा हो जाता।’
R Madhavan की पिछले 4 साल से क्यों नहीं हुई कमाई? Rocketry: The Nambi Effect डायरेक्टर ने किया खुलासा
नांबी नारायण के किरदार के लिए जबड़ा तुड़वाया
वह फिल्म को लेकर आगे कहते हैं, ‘फिल्म सबसे खास बात है कि इस फिल्म मेरी दाढ़ी, मूंछ, वजन सब रियल है। यहां तक कि मैंने नांबी नारायण जैसे दिखने के लिए अपना जबड़ा तक तुड़वा दिया था, जिसे ठीक होने में पूरे डेढ़ साल लगे। तो ये सब मैंने इसलिए किया क्योंकि लोगों को लगता है कि ऐसा तो बाहर की फिल्मों में ही होता है।’ वहीं शाहरुख खान के साथ अपने अनुभव को लेकर उन्होंने कहा, ‘मैंने खान साहब के साथ जीरो की थी उस वक्त मैंने उनसे फिल्म का जिक्र किया था। फिर जब मैं उनके जन्मदिन पर गया, तब उन्होंने कहा कि तुम्हारी स्क्रिप्ट कमाल की है मुझे भी इसमें रोल दो। मैंने कहा, जी सर। मैंने उसे मजाक समझा। फिर उन्होंने कहा, ‘अरे मैं सच में करना चाहता हूं, तब भी मुझे मजाक लग रहा था, लेकिन दो दिन बाद डेट के लिए उनकी कॉल आ गई।’ बता दें फिल्म में माधवन नांबी नारायण की भूमिका में दिखाई देंगे।

image Source

Enable Notifications OK No thanks