पन्ना पहनना संभव नहीं तो मनी स्टोन या Peridot रत्न करें धारण, बदल जाएगी किस्मत


Emerald Gemstone substitute Peridot - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/HARMONIOUS_GEMS_DESIGN
Emerald Gemstone substitute Peridot 

Highlights

  • पन्ना का उपरत्नों में से एक है पेरिडॉट या मनी स्टोन
  • मनी स्टोन को धारण करने से मिलेंगे अनेक फायदे

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक रत्नों में एक खास प्रकार की ऊर्जा विद्यमान होती है। इसी कारण यह जातक के ग्रहों में सकारात्मक या फिर नकारात्मक तरीके से प्रभावित करते हैं। हर रत्न का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है। रत्न शास्त्र के अनुसार, इन रत्नों में  से एक बुध ग्रह का रत्न पन्ना है। इस रत्न को धारण करने से बुद्धि में बढ़ोत्तरी होती है। विद्यार्थी को विद्या में और बिजनेसमैन को व्य़ापार में सफलता प्राप्ति होती हैं। लेकिन पन्ना रत्न धारण करना हर किसी के बस में नहीं हैं। क्योंकि यह रत्न काफी महंगा आता है। ऐसे में जातक चाहे तो पन्ना का उपरत्न पेरिडॉट धारण कर सकते हैं। इसे धारण करने से पन्ने के जितना ही फल प्राप्त होगा। 

नीलम रत्न नहीं पहन सकते तो धारण कीजिए लीलिया, खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते

क्या है पेरिडॉट उपरत्न?

रत्न शास्त्र के अनुसार पेरिडॉट को मनी स्टोन, जबरजद जैसे नामों से भी जाना जाता है। यह उपरत्न चमकदार, चिकना, पीली आभा वाला हरे रंग का पारदर्शी होता है। असली पेरिडॉट जानने के लिए इस रत्न को रेशमी वस्त्र में रगड़े। ऐसा करने से रत्न की चमक कम हो जाएगी। 

राहु को शांत कर भाग्य चमकाने में मदद करती है अष्टधातु, लेकिन ये लोग न करें धारण

Emerald Gemstone substitute Peridot w

Image Source : INSTAGRAM/HAYATGEMSANDJEWELS

Emerald Gemstone substitute Peridot w

पेरिडॉट किन लोगों को करना चाहिए धारण

  • रत्न शास्त्र के अनुसार, इस रत्न की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे कोई भी व्यक्ति धारण कर सकता है। 
  • अगर मीन राशि के जातकों की कुंडली में चंद्रमा हो तो पेरिडॉट धारण करना शुभ माना जाता है। इस रत्न को पेंडेंट या फिर अंगूठी में पहन सकते हैं। 
  • पेरिडॉट रत्न जातक के दिमाग को शांत रखने में भी मदद करता है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति मानसिक रोगों का शिकार हैं तो इसे पहनने से लाभ मिल सकता है। 
  • पेरिडॉट पहनने से भाग्य भी जाग जाता है। इस रत्न को धारण करने से गुड न्यूज मिल सकती है। 
  • पेरिडॉट रत्न पहनने से शरीर में मौजूद चक्रों को शुद्ध करने में मदद मिलती है। 
  • इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति हर किसी का चहेता बन जाता है। 
  • मान-सम्मान बनाएं रखने के लिए भी इस रत्न को धारण कर सकते हैं। इससे भी जातक को काफी हद तक लाभ मिल सकता है। 
  • रत्न शास्त्र के अनुसार, पेरिडॉट में पैसा खींचने की जबरदस्त शक्ति होती है इसलिए इसका नाम मनी स्टोन रखा गया है। 

बृहस्पति को मजबूत कर राजयोग दिलाता है सोना, लेकिन ये लोग न पहनें स्वर्ण

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी  इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले इससे  संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें।  



image Source

Enable Notifications OK No thanks