खरीदने हैं नए Earbuds तो फटाफट कर लें विशलिस्ट में एड, नहीं देखा होगा ऐसा ऑफर


नई दिल्ली। Amazon का आगामी प्राइम डे सेल इवेंट भारत में 23 जून से शुरू होगी। दो दिन तक चलने वाली इस सेल में प्राइम मेंबर्स के लिए स्पेशल डील्स की पेशकश की जाएगी और ग्राहक कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं। अमेजन ने ग्राहकों को एक इच्छा सूची बनाने में मदद करने के लिए प्रोडक्ट पर ऑफर को हाइलाइट करने के लिए एक माइक्रोसाइट भी स्थापित किया है। साइट पर सेल के दौरान ट्रू वायरलेस ईयरबड्स जैसे ऑडियो प्रोडक्ट पर 70 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर Amazon Prime Day Sale सेल के दौरान boAt Airdopes 141, Vivo TWS 2E, Samsung Galaxy Buds Pro, Realme Buds Wireless 2 Neo और Sony WF-1000XM4 को डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है।

अमेजन पर ट्रू वायरलेस या टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स की सेल बीते कुछ वर्षों में काफी बढ़ी है क्योंकि कई स्मार्टफोन ब्रांड अब बॉक्स में इयरफोन को बाहर कर देते हैं। 20 हजार रुपये से ऊपर के कई स्मार्टफोन में अब अपने इन-हाउस ईयरबड्स की सेल को बढ़ाने के लिए हेडफोन जैक की कमी है। वायरलेस ईयरबड्स खरीदना अब एक लग्जरी नहीं है और boAt और Noise जैसे कई ब्रांड बजट ऑप्शन प्रदान करते हैं। अगर आप नए TWS ईयरबड्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Amazon ने TWS ईयरबड्स के एक ग्रुप पर सेल ऑफर का ऐलान किया है।

boAt Airdopes 141
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो boAt Airdopes 141 एक बार चार्ज होकर 6 घंटे नॉनस्टॉप प्लेटाइम समेत 42 घंटे तक के प्लेबैक समय प्रदान करता है। BEAST मोड इन ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को रीयल-टाइम ऑडियो और कम लेटेंसी अनुभव के साथ मनोरंजन में मदद करता है। ईयरबड्स हमारे ASAP चार्ज फीचर से लैस हैं जो केवल 5 मिनट के चार्ज में 75 मिनट तक का प्लेटाइम प्रदान करता है। वहीं, कैरी केस टाइप सी इंटरफेस के साथ आता है। कीमत की बात की जाए तो boAt Airdopes 141 की शुरुआती कीमत 4,990 रुपये है, लेकिन इसे डिस्काउंट के बाद 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy Buds Pro
अगर आप अपने लिए कोई नया प्रीमियम इयरबड खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए 8 हजार रुपये के बजट में यह सही ऑप्शन साबित हो सकते हैं। अमजेन प्राइम डे सेल के दौरान बड्स प्रो पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन ईयरबड्स में ANC, टच सपोर्ट और 2-वे स्पीकर के साथ साउंड AKG मिलेगा।

Sony WF-1000XM4
कीमत की बात की जाए तो Sony WF-1000XM4 को सेल के दौरान 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें ANC सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें Bluetooth 5.2 दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह एक बार चार्ज होकर 36 घंटे तक चल सकता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह दो कलर्स में उपलब्ध है।

Realme Buds Wireless 2 Neo

Realme Buds Wireless 2 Neo में TWS टेक्नोलॉजी दी गई है। यह सेल के दौरान डिस्काउंट में उपलब्ध होगा। कीमत की बात की जाए तो Realme Buds Wireless 2 Neo को सेल के दौरान 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो ये तीन कलर्स में आते हैं।

Vivo TWS 2E

कीमत की बात की जाए तो Vivo TWS 2E को सेल के दौरान 3,298 रुपये में खरीदा जा सकता है। Vivo TWS 2E में 12.2mm ऑडियो ड्राइवर दिए गए हैं और टच सपोर्ट टेक्नोलॉजी मिलती है। यह एक बार चार्ज होकर 30 घंटे तक चल सकती है।

Amazon पर सेल पेज लाइव होने के दौरान नए ईयरबड्स के लॉन्च पर भी जानकारी दी गई है। boAt 21 जुलाई को दोपहर में 1,299 रुपये की खास कीमत पर Airdopes 121 Pro लॉन्च करेगी। कंपनी 23 जुलाई को ANC के साथ Airdopes 413 भी लॉन्च करेगी। ईयरबड्स की स्पेशल लॉन्च कीमत 1,999 रुपये होगी।

Source link

Enable Notifications OK No thanks