कम निवेश में बेटी के लिए बनाना है बड़ा फंड तो सुकन्‍या समृद्धि योजना में लगाएं पैसा


नई दिल्‍ली. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक छोटी बचत योजना है. बहुत कम अमाउंट के साथ खुलने वाला सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) खाता दरअसल उन परिवारों के लिए बहुत फायदेमंद है जो छोटी-छोटी बचत के जरिये बेटी की शादी या उच्च शिक्षा के लिए पैसा जमा करना चाहते हैं. छोटी बचत योजनाओं में समृद्धि योजना में सबसे बेहतर ब्याज दर मिलती है. अभी SSY में 7.6% फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

सुकन्या समृद्धि योजना खाते में रकम कैश, चेक, डिमांड ड्राफ्ट या किसी ऐसे इंस्ट्रूमेंट से भी जमा कराई जा सकती है, जिसे बैंक स्वीकार करता हो. सुकन्‍या समृद्धि योजना खाता 250 रुपये सालाना निवेश करके भी खुलवा सकते हो. इसमें साल में अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं. इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Gold Price today : सोने-चांदी की कीमतों में दूसरे दिन भी उछाल, चेक करें कितना पहुंचा 10 ग्राम गोल्‍ड का लेटेस्‍ट रेट

कौन खुलवा सकता है खाता

सुकन्‍या समृद्धि योजना में किसी बच्‍ची का खाता ही खुलवाया जा सकता है, जिसकी उम्र 10 वर्ष से कम हो. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है. बच्ची के माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा यह खाता खोला जा सकता है. बच्ची के नाम पर एक ही खाता खोला जा सकता है. एक बच्ची के लिए दो Sukanya Scheme खाता माता-पिता नहीं खुलवा सकते. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Scheme) खाता खोलने के लिए बच्‍ची का जन्‍म प्रमाण पत्र का होना जरूरी है. इनके अलावा माता-पिता के कुछ अन्‍य कागजातों की जरूरत भी पड़ती है.

ये भी पढ़ें : Prudent Corporate Advisory: आज खुल रहा है आईपीओ, इसमें पैसा लगाना ठीक रहेगा या नहीं?

इस खाते में 15 साल तक पैसे जमा कराए जा सकते हैं. इसका मतलब है कि अगर कोई अभिभावक 9 वर्ष की बच्‍ची का यह खाता खुलवाता है तो वह बच्‍ची के 24 वर्ष की होने तक इस खाते में निवेश कर सकता है. यह स्कीम 21 साल में मेच्योर होती है. इसमें पंद्रह साल तक ही पैसे जमा कराने पड़ते हैं. बेटी के बालिग होने के बाद यानी 18 साल के बाद, वह पहली बार इस अकाउंट से पैसे निकाल सकती है. वह 21 साल की उम्र में अकाउंट में जमा पूरे पैसे निकाल सकती है.

Tags: Investment, Small Saving Schemes

image Source

Enable Notifications OK No thanks