पाक में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग Live: मतदान से पहले इमरान को याद आए इमाम हुसैन, थोड़ी देर बार शुरू होगी असेंबली की कार्यवाही


09:35 AM, 03-Apr-2022

इमरान को याद आए इमाम हुसैन

अविश्वास प्रस्ताव से पहले इमरान खान ने एक बार फिर से धार्मिक कार्ड चला है। इमरान खान ने ट्वीट किया कि, कर्बला में इमाम हुसैन, उनके परिवार और अनुयायियों ने सच और झूठ के बीच अंतर दिखाने के लिए अपना जीवन लगा दिया था। आज हम झूठ और देशद्रोह के खिलाफ सच्चाई और देशभक्ति के लिए लड़ रहे हैं। 

09:27 AM, 03-Apr-2022

इमरान के घर के बाहर रेंजर तैनात

अविश्वास प्रस्ताव से पहले इमरान खान ने लोगों से प्रदर्शन का आह्वान किया है। रिपोर्ट्स का दावा है कि, इस दौरान पाकिस्तान में हिंसा भड़क सकती है। इसके मद्देनजर इमरान खान के घर के बाहर रेंजर तैनात किए गए हैं। इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है। 

09:08 AM, 03-Apr-2022

विधायकों से इमरान ने किया नेशनल असेंबली में जाने का आग्रह 

रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान खान ने अपनी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के विधायकों से नेशनल असेंबली में जाने का आग्रह किया है।

 

08:52 AM, 03-Apr-2022

लंदन में नवाज शरीफ पर हमले की कोशिश

पाकिस्तान में चल रहे सियासी संकट के बीच नवाज शरीफ पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के एक कार्यकर्ता ने लंदन में हमला किया है। यह हमला पाकिस्तान की इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से ठीक एक दिन पहले शनिवार को हुआ। हमले की जानकारी पाकिस्तान के एक पत्रकार ने दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

08:28 AM, 03-Apr-2022

पाक में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग Live: मतदान से पहले इमरान को याद आए इमाम हुसैन, थोड़ी देर बार शुरू होगी असेंबली की कार्यवाही

पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान आज होना है। इमरान ने शनिवार को लोगों से रविवार को देशभर में प्रदर्शन का आह्वान किया है। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले विपक्ष को ‘गद्दार’ करार देते हुए लोगों से रविवार को सड़कों पर उतरने को कहा। पाक की नेशनल असेंबली में रविवार सुबह 11.30 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू होगी। माना जा रहा है कि इस पर हंगामे के बाद वोटिंग भी आज ही हो सकती है। अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ी हर छोटी और बड़ी जानकारी यहां पढ़िए…



Source link

Enable Notifications OK No thanks