IPL 2022: ऑक्शन में कौन बनेगा करोड़पति? हरभजन सिंह ने विंडीज पेसर को लेकर कर दी भविष्यवाणी


नई दिल्ली. दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग आईपीएल के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) होना है. कई क्रिकेटरों पर 12-13 फरवरी को होने वाली नीलामी के दौरान बोली लगाई जाएगी और देखना दिलचस्प होगा कि किस खिलाड़ी पर पैसों की बारिश होती है. ऑक्शन से पहले कई फ्रेंचाइजी ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इस बीच दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने उम्मीद जताई कि वेस्टइंडीज के मीडियम पेसर अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) पर करोड़ों की बोली लग सकती है.

हरभजन सिंह ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘आईपीएल ऑक्शन में कौन बनेगा करोड़पति? मुझे लगता है कि अल्जारी जोसेफ करोड़पति बनेंगे.’ 25 साल के अल्जारी जोसेफ ने भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 45 रन देकर 2 विकेट झटके. वह सीरीज के पहले वनडे में नहीं खेले थे. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 237 रन बनाए जिससे विंडीज टीम को जीत के लिए 238 रन का लक्ष्य मिला.

Tags: Cricket news, Harbhajan singh, India vs west indies, Indian premier league, IPL 2022, IPL Mega Auction

image Source

Enable Notifications OK No thanks