सुनीता राजवर, ‘पंचायत 2’ में बनराकस की पत्‍नी ‘क्रांति’ कभी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की थी गर्लफ्रेंड


कहते हैं न सबकी लाइफ में एक टर्निंग प्वॉइंट आता है। भले वह देर से आए या अब जल्दी आए। आता जरूर है। सुनीता राजवर (Sunita Rajwar) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उन्हें लोगों ने भले कई बार अपनी टीवी और मोबाइल स्क्रीन पर देखा। लेकिन जो तहलका मैडम ने OTT प्लेटफॉर्म पर मचाया, उससे मानो उन्होंने क्रांति (Kranti Devi) ही ला दी। ‘बिट्टू की मम्मी’ (Bittu Ki Mummy) के नाम से सबके जहन में उतरीं सुनीता अपनी बोली और अभिनय से दर्शकों के दिलों में छा गईं। अब तो हर कोई उनका जबरा फैन भी हो गया है। बार-बार उनको स्क्रीन पर वैसे ही देखना चाहता है। सोनी लिव पर आई वेब सीरीज ‘गुल्लक’ (Gullak) और प्राइम वीडियो पर 20 मई को स्ट्रीम हुई ‘पंचायत 2’ (Panchayat 2) में उन्होंने बाल्टी भर-भरकर तारीफें बंटोरी हैं। वनराकस की पत्नी बनने वाली सुनीता का नाम एक समय नवाजुद्दीन सिद्दीकी से भी जुड़ा था। आज हम सुनीता की जिंदगी के ऐसे ही अहम पहलुओं के बारे में बताएंगे, जिनको जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

सुनीता का जन्म 6 नवंबर, 1969 को उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में हुआ था। लेकिन बाद में यह उत्तराखंड के हलद्वानी में रहने आ गई थीं। यहीं उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की थी। सुनीता इंडियन फिल्म, टीवी और स्टेज ऐक्टर हैं। उन्होंने 1997 में नई दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रैजुएशन किया है। फिर संजय खंडूरी की डायरेक्टेड फिल्म ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ में गैंगस्टर ‘चलकी’ का रोल किया और 2008 में इसी में जबरदस्त ऐक्टिंग के लिए उनको मैक्स स्टाडस्ट अवॉर्ड और ‘गुल्लक सीजन 2’ में बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस के लिए 2021 में फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। सुनीता शादीशुदा हैं। इनके पति का नाम आलोक सिंह है। लेकिन इससे ज्यादा इनके बारे में कोई जानकारी नहीं है।


Panchayat 2 के आखिरी एपिसोड में डरे हुए थे Faisal Malik, मेकर्स से पूछा था- ज्यादा भरोसा नहीं कर रहे?
ऐक्टर के साथ डायरेक्टर-स्क्रीन राइटर हैं सुनीता राजवर
सुनीता राजवर ने 2003 से लेकर 2020 तक लगातार फिल्में कीं। इसमें ‘केदारनाथ’, ‘स्त्री’, ‘बाला’ और ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ जैसी फिल्म शामिल हैं। इसके अलावा इन्होंने कई फिल्म डायरेक्ट की हैं। ‘मैं, मेरी पत्नी और वो’ में सुनीता असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। ‘टकीला नाइट्स’ के इन्होंने डायलॉग्स लिखे हैं और ‘स्ट्राइकर’ की स्टोरी और स्क्रीनप्ले सुनीता ने ही लिखे हैं। सुनीता ने ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘रामायण’, ‘हिटलर दीदी’, ‘सोतोषी मां’, ‘नीमा डेन्जोंगपा’ जैसे तमाम डेली सोप्स कर नाम कमाया है।


इस गांव में हुई ‘पंचायत 2’ की शूटिंग, दो महीने वहीं रही कास्‍ट और क्रू, गांववालों को भी मिला रोल
सुनीता का जब नावजुद्दीन सिद्दीकी के साथ जुड़ा नाम
इतना नाम कमाने वाली सुनीता राजवर का विवादों से भी नाता रहा है। उनका और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ लव लाइफ एक समय खूब सुर्खियां बंटोर रहा था। नवाज ने अपनी आटोबायोग्राफी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ में अपने रिश्तों के बारे में खुलासा किया था। बताया था कि वह और सुनीता डेढ साल रिलेशन में थे। लेकिन बाद में उन्हें सुनीता ने छोड़ दिया था। ऐक्टर का कहना था कि वह गरीब थे इसलिए ऐक्ट्रेस उनसे अलग हो गई थीं। लेकिन बाद में सुनीता ने इस पर सफाई दी थी और फेसबुक पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर बताया था कि उन्होंने नवाज की सोच की वजह से उनसे अलग होने का फैसला किया था। यह माजरा क्या है, आपको तसल्ली से फिर कभी बताएंगे।


कौन हैं Panchayat 2 की जान ‘बनराकस’ यानी Durgesh Kumar, जिनके बिना अधूरी रह जाती ये सीरीज
सुनीता राजवर की नेटवर्थ जानिए
सुनीता राजवर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इन दिनों तो फैंस के साथ खट्टी-मीठी यादें भी शेयर कर रही हैं। 11 फिल्में और 12 टीवी शोज करने वाली सुनीता की नेट वर्थ के बारे में तो वह 1 मिलियन डॉलर यानी 7 करोड़ है। इंस्टाग्राम पर उनके 16.5k फॉलोवर्स हैं और वह 627 लोगों को फॉलो करती हैं। उन्हें जानवरों से बेहद प्यार है, जिसकी तस्वीरें वह अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करती रहती हैं।



image Source

Enable Notifications OK No thanks