दिल्‍ली AIIMS नर्सेज यूनियन अध्‍यक्ष के समर्थन में कई एम्‍स नर्सेज यूनियन, ऐसे जताएंगे विरोध


नई दिल्‍ली. दिल्‍ली एम्‍स नर्सेज यूनियन (Delhi Aiims Nurses Union) के अध्‍यक्ष हरीश काजला को सस्‍पेंड करने के खिलाफ अब दिल्‍ली ही नहीं बल्कि अन्‍य राज्‍यों में स्थित एम्‍स के नर्सेज यूनियन भी साथ आ गए हैं. जल्‍द ही ये सभी संगठन मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. जिसकी शुरुआत ट्विटर कैंपेन से होगी. आज सुबह सभी नर्सेज यूनियनों (Nurses Unions) की हुई एक राष्‍ट्रीय स्‍तर की मीटिंग में हरीश काजला (Harish Kajla) की बहाली और यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्‍यों के खिलाफ लगाई गईं चार्जशीट्स को लेकर रणनीति तय की गई है. जिसके तहत न केवल कई राज्‍यों के एम्‍स नर्सेज यूनियन बल्कि दिल्‍ली स्थित कई नर्सेज संगठनों के सदस्‍य सस्‍पेंशन को खत्‍म करने की मांग करेंगे.

इस मीटिंग में ये तय किया गया है कि एम्‍स नर्सेज यूनियन (Aiims Nurses Union) के साथ मिलकर सभी संगठन राष्‍ट्रीय स्‍तर पर विरोध करेंगे. जिसमें मरीजों की सेवा को बाधित किए बिना सभी प्रकार के प्रदर्शन किए जाएंगे. विरोध प्रदर्शन की शुरुआत ट्विटर कैंपेन (Twitter Campaign) और कैंडल मार्च (Candle March) से होगी. इसके साथ ही ये भी निर्धारित किया गया है कि नर्सेज का हर एक संगठन स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री को पत्र लिखेगा और निलंबन को रद्द करने की मांग करेगा. इतना ही नहीं अगर जरूरत पड़ी तो एक राष्‍ट्रीय स्‍तर की कॉर्डिनेशन कमेटी भी बनाई जाएगी.

एम्‍स नर्सेज यूनियन अध्‍यक्ष के समर्थन में ये संगठन होंगे शामिल
एआईजीएनफ (AIGNF)
एम्‍स नर्सेज यूनियन (AIIMS nurses Union)
दिल्‍ली नर्सेज फेडरेशन ( Delhi nurse federation ( DNF)
सफदरजंग नर्सेज यूनियन (Safdarjung nurses Union)
आरएमएल नर्स यूनियन (RML nurses Union)
एसोसिएशन ऑफ रेलवे नर्सेज ऑफ इंडिया ( Association of Railway Nurses of India( ARNI)
पीजीआई चंडीगढ़ (PGI, Chandigarh)
एसजीपीजीआई लखनऊ (SGPGI, Lucknow)
एम्‍स जोधपुर (AIIMS Jodhpur)
एम्‍स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh)
एम्‍स भुवनेश्‍वर (AIIMS Bhubaneswar)
एम्‍स रायपुर (AIIMS Raipur)
निमहंस (NIMHANS)
जवाहर लाल इंस्‍टीट्यूट ऑफ पोस्‍ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER)
दीन दयाल उपाध्‍याय अस्‍पताल दिल्‍ली ( DDU, Delhi)
जीटीबी (GTB, Delhi)
एलएनजेपी, दिल्‍ली (LNJP, Delhi)

Tags: AIIMS, AIIMS Rishikesh, Nurse



Source link

Enable Notifications OK No thanks