निर्यात रोकने की आशंका में शुगर स्टॉक्स हुए धड़ाम, निवेशकों में शेयर बेचने की लग गई होड़


नई दिल्ली. महंगाई को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार गेहूं के बाद अब चीनी निर्यात पर पाबंदी लगा सकती है. इस आशंका के चलते मंगलवार को चीनी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली शुरू हो गई. इस वजह से शुगर स्टॉक्स की खूब पिटाई हुई. भारी बिकवाली के दबाव में कई कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लग गया तो कुछ में लोअर सर्किट लगता नजर आया.

निर्यात पर पाबंदी की खबरों से निवेशकों में भगदड़ मच गई. उनमें चीनी कंपनियों के शेयर बेचने की होड़ लग गई. धामपुर शुगर और उगर शुगर के शेयरों में बीएसई पर सुबह के कारोबार में ही 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया. धामपुर शुगर का भाव 257.20 रुपये रहा. जबकि उगर शुगर के शेयर का भाव 55.20 रुपये रहा. बलरामपुर शुगर में तो भारी बिकवाली की वजह से लोअर सर्किट लगता नजर आया.

ये भी पढ़ें- गेहूं के बाद अब चीनी को लेकर सरकार एक्शन में, निर्यात को 1 करोड़ टन तक सीमित करने की योजना

इनमें दर्ज की गई गिरावट
मंगलवार दोपहर 2 बजे के आसपास बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड का शेयर एनएसई पर 9.85 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 373.90 रुपये पर पहुंच गया. बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ और बाजार बंद होने तक गिरावट कम हो गई. एनएसई पर यह 5.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 391 रुपये पर बंद हुआ. सोमवार को इसका बंद भाव 412.90 रुपये था.

ये शेयर भी गिरे
इसी तरह, श्री रेणुका शुगर्स का शेयर दोपहर के कारोबार में बीएसई पर 13.84 फीसदी तक गिरकर 41.4 रुपये पर पहुंच गया. बाद में यह थोड़ा सुधर कर 6.66 फीसदी की गिरावट के साथ 44.85 रुपये पर बंद हुआ. जबकि अवध शुगर एंड एनर्जी के शेयर 11.07 फीसदी की गिरावट के साथ 590.3 रुपये पर पहुंच गए थे.  इसका बंद भाव 5.63 फीसदी कमजोर होकर 626.35 रुपये रहा.

ये भी पढ़ें- इन 11 शेयरों पर बुलिश हैं मार्केट एक्सपर्ट, 3-4 हफ्तों में मिल सकता है तगड़ा रिटर्न

इसके अलावा, मगध शुगर एंड एनर्जी का शेयर बीएसई पर 10.72 फीसदी कमजोर होकर 310.75 रुपये पर पहुंच गया.  ईआईडी पैरी का शेयर भी 3.67 फीसदी की गिरावट पर 473.75 रुपये पर बंद हुआ. उगर शुगर के शेयर पर भी 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया. बीएसई पर इसका भाव 55.20 रुपये रहा.

Tags: Indian export, Share market, Stock market today, Sugar prices

image Source

Enable Notifications OK No thanks