‘भूल भुलैया 2’ की फर्स्‍ट वीकेंड में तगड़ी कमाई, रविवार रहा शानदार, ‘धाकड़’ तो निपट ही गई समझो!


कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर पहले तीन दिनों में (Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 3) वाकई धमाल मचा दिया है। फिल्‍म ने अपने फर्स्‍ट वीकेंड में शानदार 54.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह कमाई इसलिए और भी ज्‍यादा खास हो जाती है कि टिकट ख‍िड़की पर बैक टूट बैक 7 हिंदी फिल्‍में पिछले दिनों पस्‍त हो गईं। ऐसे में बॉलिवुड की डगमगाती नैया को पार लगाने का बेड़ा अनीस बज्‍मी के डायरेक्‍शन में बनी ‘भूल भुलैया 2’ ने उठा लिया है। यह हॉरर-कॉमेडी सिनेमाघर में लोगों को हंसा रही है, थोड़ा-बहुत डरा रही है। अक्षय कुमार की ‘भूल भुलैया’ के इस सीक्‍वल को शहरों में मल्‍टीप्‍लेक्‍स ऑडियंस ने तगड़ा रेस्‍पॉन्‍स दिया है। रविवार को इस फिल्‍म ने 23 करोड़ रुपये का शानदार बिजनस किया है। जबकि इसके उलट शुक्रवार को ही रिलीज हुई कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ‘धाकड़’ ने तीसरे ही दिन दम तोड़ दिया। इस फिल्‍म की कमाई (Dhaakad Box Office Collection) रविवार को बढ़ने की बजाय घटकर लाखों में पहुंच गई है।

‘भूल भुलैया 2’ ने फर्स्‍ट वीकेंड में उम्‍मीद से भी बेहतर प्रदर्शन किया है। रिलीज से पहले भी फिल्‍म की एडवांस बुकिंग अच्‍छी थी। करीब 3.50 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हुई इस फिल्‍म ने पहले दिन शुक्रवार को 13.50 करोड़ रुपये का बिजनस किया। इसके बाद शनिवार को फिल्‍म की कमाई बढ़कर 18 करोड़ रुपये हो गई और अब रविवार को फिल्‍म ने शानदार 23 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। साफ जाहिर है कि दर्शक न सिर्फ फिल्‍म देखने के लिए सिनेमाघर पहुंच रहे हैं, बल्‍क‍ि उन्‍हें यह फिल्‍म पसंद भी आ रही है।

‘सूर्यवंशी’ ने पहले रविवार को कमाए थे 27 करोड़
कोरोना महामारी के बाद जबसे सिनेमाघर खुले हैं, उनमें ‘सूर्यवंशी’ के बाद ‘भूल भुलैया 2’ का पहला वीकेंड सबसे बेहतरीन रहा है। ‘सूर्यवंशी’ ने अपने पहले रविवार को 27 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। ऐसे में ‘भूल भुलैया 2’ की 23 करोड़ रुपये की कमाई बहुत पीछे नहीं है। रोहित शेट्टी के डायरेक्‍शन में बनी ‘सूर्यवंशी’ ने लाइफटाइम देसी बॉक्‍स ऑफिस पर 195.51 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की इस फिल्‍म ने अपने पहले वीकेंड में 76.72 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

रिपोर्टर ने Kiara Advani की Wedding पर किया कॉमेंट, भड़के Varun Dhawan बोले-तेरे मां-बाप गए थे रिश्ता लेके?
गुजरात, सौराष्‍ट्र और पूर्वी पंजाब में जबरदस्‍त कमाई
रविवार को ‘भूल भुलैया 2’ ने गुजरात और सौराष्‍ट्र सर्किट में 3 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई की है। पूर्वी पंजाब में भी 2 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई हुई है। सोमवार को फिल्‍म की कमाई कितनी घटती है, यह देखने वाली बात होगी। ‘भुल भूलैया 2’ में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा तब्‍बू, संजय मिश्रा और राजपाल यादव भी हैं। फिल्‍म के बॉक्‍स ऑफिस पर बढ़‍िया परफॉर्म करने की एक बड़ी वजह यह भी है कि थ‍िएटर्स में इसके अलावा दर्शकों के पास कोई और तगड़ा ऑप्‍शन नहीं है। ‘केजीएफ 2’ को रिलीज हुए 40 दिन हो गए हैं। जबकि ‘भूल भुलैया 2’ को छोड़कर पिछले दिनों रिलीज कोई भी फिल्‍म दर्शकों के दिल में जगह नहीं बना पाई। इनमें सबसे बुरा हाल कंगना रनौत की धाकड़ का हुआ है।

‘भूल भुलैया 2’ के रिलीज के बाद फैंस के बीच पहुंचे कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी, देखें वीडियो

‘धाकड़’ तो लुट गई, तबाह हो गई!
शुक्रवार को ही रिलीज हुई कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल की ‘धाकड़’ ने रविवार को टिकट ख‍िड़की पर महज 97 लाख रुपये कमाए हैं। फिल्‍म की दुर्दशा का आलम यह है कि ओपनिंग डे पर इस फिल्‍म ने 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। शनिवार को कमाई घटकर 1.05 करोड़ रुपये हो गई और अब तीसरे ही दिन रविवार को जब कमाई बढ़नी चाहिए थी, यह करोड़ से घटकर लाखों में पहुंच गई है। इस तरह कंगना की ‘धाकड़’ ने तीन दिनों में टिकट ख‍िड़की पर महज 3.27 करोड़ रुपये ही कमाए हैं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks