आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: जडेजा दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बने, अश्विन तीसरे स्थान पर, विराट को दो पायदान का फायदा


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Wed, 09 Mar 2022 02:23 PM IST

सार

जडेजा के अलावा अश्विन ऑलराउंडर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। वहीं विराट कोहली को भी दो स्थान का फायदा हुआ है। 

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा
– फोटो : बीसीसीआई

ख़बर सुनें

विस्तार

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारत के रवींद्र जडेजा टेस्ट के नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को पीछे छोड़ा है। वहीं रविचंद्रन अश्विन तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस मैच में नाबाद 175 रन बनाए थे। इसके बाद नौ विकेट भी अपने नाम किए थे। इसी का फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में भी मिला है। अश्विन ने भी इस मैच में कमाल किया है, लेकिन जडेजा को फायदा मिलने के कारण अश्विन दूसरे से तीसरे पायदान पर आ गए हैं। 

ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज जडेजा के पास 406 अंक हैं। होल्डर के पास 382 और अश्विन के पास 347 अंक हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन चौथे और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पांचवें पायदान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क को नुकसान हुआ है और वो छठें पायदान पर आ चुके हैं। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks