संयुक्त राष्ट्र में भारत: आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा, कहा- आतंकी हमले करने वालों को पनाह दे रहा पड़ोसी देश


वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, संयुक्त राष्ट्र

Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Tue, 15 Feb 2022 08:17 PM IST

सार

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने कहा कि पाकिस्तान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और आतंकियों को अभी भी पनाह दे रहा है और दुनिया को इस देश पर इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाने की जरूरत है।

ख़बर सुनें

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद के मुद्दे पर एक बार फिर पाकिस्तान को घेरा है और कड़ी आलोचना की है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के काउंसिलर राजेश परिहार ने सोमवार को कहा कि पूरी दुनिया इस बात के वाकिफ है कि साल 2008 में मुंबई में, 2016 में पठानकोट में और 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले कहां से आए थे। उन्होने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि इस तरह की कायराना हरकतें करने वाले आतंकवादी पड़ोसी देश में चैन से रह रहे हैं। 

परिहार ने यह टिप्पणी दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के सदस्य देशों के साथ आतंक रोधी समिति के कार्यकारी निदेशालय (सीडीईडी) के काम पर खुली चर्चा के दौरान भारत की ओर से राष्ट्रीय वक्तव्य पेश करते हुए की। उन्होंने कहा कि मुंबई, पठानकोट और पुलवामा में हुए भयावह आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले आतंकी कहां से आए थे, यह सभी लोग भलीभांति जानते हैं। परिहार ने कहा कि 2019 में पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले में भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हुए थे।

प्रतिबंधित आतंकी संगठनों और आतंकियों को पनाह दे रहा पड़ोसी देश
उन्होंने कहा कि यह बहुत खेद का विषय है कि इन हमलों के पीड़ितों को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है और इन्हें अंजाम देने वाले और आतंकियों की मदद करने वाले लोग अभी भी आजाद घूम रहे हैं और पड़ोसी देश की मेहमान नवाजी का लुत्फ उठा रहे हैं। परिहार ने पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताते हुए कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिबंधित किए गए 150 आतंकवादी संगठनों और आतंकवादियों को पनाह देता है, जो कि पूरी दुनिया के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है।

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बाक अलकायदा के मारे जा चुके कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन को शहीद करार दिया था। इसे लेकर परिहार ने कहा कि पड़ोसी देश के नेता अक्सर इन आतंकवादियों की तारीफ में कसीदे पढ़ते हैं और उन्हें शहीद बताते हैं। उन्होंने कहा कि यही सही समय है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय बिना देरी के इस देश से अपने नियंत्रण में काम कर रहे आतंकी संगठनों और आतंकवादियों के खिलाफ प्रभावी और विश्वसनीय कार्रवाई करने को कहे।

विस्तार

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद के मुद्दे पर एक बार फिर पाकिस्तान को घेरा है और कड़ी आलोचना की है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के काउंसिलर राजेश परिहार ने सोमवार को कहा कि पूरी दुनिया इस बात के वाकिफ है कि साल 2008 में मुंबई में, 2016 में पठानकोट में और 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले कहां से आए थे। उन्होने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि इस तरह की कायराना हरकतें करने वाले आतंकवादी पड़ोसी देश में चैन से रह रहे हैं। 

परिहार ने यह टिप्पणी दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के सदस्य देशों के साथ आतंक रोधी समिति के कार्यकारी निदेशालय (सीडीईडी) के काम पर खुली चर्चा के दौरान भारत की ओर से राष्ट्रीय वक्तव्य पेश करते हुए की। उन्होंने कहा कि मुंबई, पठानकोट और पुलवामा में हुए भयावह आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले आतंकी कहां से आए थे, यह सभी लोग भलीभांति जानते हैं। परिहार ने कहा कि 2019 में पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले में भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हुए थे।

प्रतिबंधित आतंकी संगठनों और आतंकियों को पनाह दे रहा पड़ोसी देश

उन्होंने कहा कि यह बहुत खेद का विषय है कि इन हमलों के पीड़ितों को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है और इन्हें अंजाम देने वाले और आतंकियों की मदद करने वाले लोग अभी भी आजाद घूम रहे हैं और पड़ोसी देश की मेहमान नवाजी का लुत्फ उठा रहे हैं। परिहार ने पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताते हुए कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिबंधित किए गए 150 आतंकवादी संगठनों और आतंकवादियों को पनाह देता है, जो कि पूरी दुनिया के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है।

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बाक अलकायदा के मारे जा चुके कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन को शहीद करार दिया था। इसे लेकर परिहार ने कहा कि पड़ोसी देश के नेता अक्सर इन आतंकवादियों की तारीफ में कसीदे पढ़ते हैं और उन्हें शहीद बताते हैं। उन्होंने कहा कि यही सही समय है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय बिना देरी के इस देश से अपने नियंत्रण में काम कर रहे आतंकी संगठनों और आतंकवादियों के खिलाफ प्रभावी और विश्वसनीय कार्रवाई करने को कहे।



Source link

Enable Notifications OK No thanks