दो दिन में करीब 3000 लोगों को लील गया कोरोना: 21 जनवरी के बाद ऐसा क्या हुआ जिससे याद आने लगी दूसरी लहर की तस्वीरें?


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 02 Feb 2022 10:43 AM IST

सार

21 जनवरी के बाद से देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा दूसरी लहर की तस्वीरों की याद दिला रहा है। 25 जनवरी से तो लगातार यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। आज 1733 लोगों की जिंदगी कोरोना लील गया। ऐसा क्या हुआ जो अचानक से यह संख्या बढ़ने लगी है?

कोरोना से बढ़ने लगी मौतों की संख्या
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

कोरोना संक्रणम एक बार फिर से विकराल रूप धारण कर रहा है। भले ही नए संक्रमितों की संख्या कम हो रही हो, लेकिन बीते एक सप्ताह से एक भी दिन मरने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है। आंकड़ों को देखें तो दो दिनों(01 व 02 फरवरी) को कोरोना करीब तीन हजार लोगों की जिंदगी को लील गया। इन दो दिनों में 2925 मौतें दर्ज की गईं। एक फरवरी को जहां 1192 लोगों की मौत हुई थी, तो आज(बुधवार) को 1733 लोगों की सांसे रुक गईं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखें तो 10 दिनों में सिर्फ एक या दो दिन ऐसे रहे जब दैनिक मृत्यु दर में कमी आई। 21 जनवरी को 488 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। जबकि, 22 जनवरी को 525 लोगों की सांसे रुक गईं। इसके बाद से मौतों की संख्या में मामूली गिरावट के बाद उछाल देखा गया। 25 जनवरी के बाद से तो इसमें बिल्कुल भी गिरावट दर्ज नहीं की गई। 

एक दिन में 541 ज्यादा मौतें
कोरोना की दूसरी लहर में हर दिन मौतों का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ रहा था। ऐसी ही तस्वीर अब दिखाई पड़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार के मुकाबले सोमवार को 541 ज्यादा मौतें हुईं और एक दिन का आंकड़ा 1733 पहुंच गया। तीसरी लहर में यह अब तक की सबसे ज्यादा होने वाली मौतें हैं। 

आखिर क्यों बढ़ने लगी मौतों की संख्या 
हाल ही में दिल्ली के एक अस्पताल में हुई स्टडी में सामने आया था कि तीसरी लहर में 60 प्रतिशत मौतें उन मरीजों की हो रही हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है या फिर एक ही डोज लगवाई है। वहीं दिल्ली सरकार के मुताबिक, तीसरी लहर में उन लोगों की मौत ज्यादा हो रही है, जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। 13 से 25 जनवरी के बीच दिल्ली में कोरोना से जितनी भी मौत हुई थी, उसमें 64 प्रतिशत को वैक्सीन नहीं लगी थी। 438 मौतों में 318 लोग ऐसे थे जो गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। 

केरल ने जोड़ी थीं पुरानी मौतें
केरल कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों में लगातार सुधार कर रहा है। 31 जनवरी को केरल ने पिछले आंकड़े जोड़कर 374 लोगों की मौतों की पुष्टि की थी, जिसके बाद 31 जनवरी को एक दिन में देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 959 पहुंच गई थी।  

 

दिन के आंकड़े    मौतें
02 फरवरी   1733
01 फरवरी       1192
31 जनवरी   959
30 जनवरी   891
29 जनवरी     871
28 जनवरी   627
27 जनवरी     573
26 जनवरी      665
25 जनवरी    614
24 जनवरी   439
23 जनवरी   525
22 जनवरी   488
कुल  कुल 9577 मौतें

विस्तार

कोरोना संक्रणम एक बार फिर से विकराल रूप धारण कर रहा है। भले ही नए संक्रमितों की संख्या कम हो रही हो, लेकिन बीते एक सप्ताह से एक भी दिन मरने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है। आंकड़ों को देखें तो दो दिनों(01 व 02 फरवरी) को कोरोना करीब तीन हजार लोगों की जिंदगी को लील गया। इन दो दिनों में 2925 मौतें दर्ज की गईं। एक फरवरी को जहां 1192 लोगों की मौत हुई थी, तो आज(बुधवार) को 1733 लोगों की सांसे रुक गईं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखें तो 10 दिनों में सिर्फ एक या दो दिन ऐसे रहे जब दैनिक मृत्यु दर में कमी आई। 21 जनवरी को 488 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। जबकि, 22 जनवरी को 525 लोगों की सांसे रुक गईं। इसके बाद से मौतों की संख्या में मामूली गिरावट के बाद उछाल देखा गया। 25 जनवरी के बाद से तो इसमें बिल्कुल भी गिरावट दर्ज नहीं की गई। 

एक दिन में 541 ज्यादा मौतें

कोरोना की दूसरी लहर में हर दिन मौतों का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ रहा था। ऐसी ही तस्वीर अब दिखाई पड़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार के मुकाबले सोमवार को 541 ज्यादा मौतें हुईं और एक दिन का आंकड़ा 1733 पहुंच गया। तीसरी लहर में यह अब तक की सबसे ज्यादा होने वाली मौतें हैं। 

आखिर क्यों बढ़ने लगी मौतों की संख्या 

हाल ही में दिल्ली के एक अस्पताल में हुई स्टडी में सामने आया था कि तीसरी लहर में 60 प्रतिशत मौतें उन मरीजों की हो रही हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है या फिर एक ही डोज लगवाई है। वहीं दिल्ली सरकार के मुताबिक, तीसरी लहर में उन लोगों की मौत ज्यादा हो रही है, जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। 13 से 25 जनवरी के बीच दिल्ली में कोरोना से जितनी भी मौत हुई थी, उसमें 64 प्रतिशत को वैक्सीन नहीं लगी थी। 438 मौतों में 318 लोग ऐसे थे जो गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। 

केरल ने जोड़ी थीं पुरानी मौतें

केरल कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों में लगातार सुधार कर रहा है। 31 जनवरी को केरल ने पिछले आंकड़े जोड़कर 374 लोगों की मौतों की पुष्टि की थी, जिसके बाद 31 जनवरी को एक दिन में देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 959 पहुंच गई थी।  

 

दिन के आंकड़े    मौतें
02 फरवरी   1733
01 फरवरी       1192
31 जनवरी   959
30 जनवरी   891
29 जनवरी     871
28 जनवरी   627
27 जनवरी     573
26 जनवरी      665
25 जनवरी    614
24 जनवरी   439
23 जनवरी   525
22 जनवरी   488
कुल  कुल 9577 मौतें

image Source

Enable Notifications OK No thanks