IND vs ENG: बुमराह ने कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, इंग्लैंड को दिए दो शुरुआती झटके


ख़बर सुनें

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है। 378 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम ने तीन विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लैंड को शुरुआती दो झटके भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दिए। उन्होंने सबसे पहले जैक क्रॉली को क्लीन बोल्ड किया। फिर ओली पोप को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया।
इन दो विकेटों के साथ ही बुमराह ने 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह रिकॉर्ड किसी और का नहीं, बल्कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज कप्तान कपिल देव द्वारा बनाया गया था। बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ कितने भी मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। 

बुमराह ने क्रॉली को क्लीन बोल्ड किया

बुमराह ने पोप को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया
बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अब तक 23 विकेट लिए हैं। वहीं, कपिल ने 1981-82 में इंग्लैंड के खिलाफ छह मैचों की टेस्ट सीरीज में 22 विकेट चटकाए थे। तब इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी। तीसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं।  भुवी ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 19 विकेट चटकाए थे। 
एजबेस्टन टेस्ट की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 रन पर सिमट गई और भारत को 132 रन की बढ़त मिली। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 245 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड को 378 रन का लक्ष्य मिला। 

विस्तार

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है। 378 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम ने तीन विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लैंड को शुरुआती दो झटके भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दिए। उन्होंने सबसे पहले जैक क्रॉली को क्लीन बोल्ड किया। फिर ओली पोप को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया।



Source link

Enable Notifications OK No thanks