IND vs ENG: विराट कोहली से लेकर अर्शदीप सिंह तक, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर


ख़बर सुनें

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया की नजर वनडे सीरीज पर है। भारत आठ साल से इंग्लैंड में वनडे सीरीज नहीं जीत पाया है। टीम इंडिया 2014 के बाद वहां वनडे में अपना परचम लहराने उतरेगी। 2014 में टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया था। उसके बाद 2018 में इंग्लैंड ने तीन में से दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया था। टीम इंडिया एक ही मैच जीत पाई थी। 

इस बार सीरीज जीतने के लिए टीम के अहम खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक वनडे के धुरंधर हैं। उनसे टीम प्रबंधन को बड़ी पारी की उम्मीद है। वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी की दिखाई देगी। आइए जानते हैं कि सीरीज में किन पांच खिलाड़ियों पर सबकी नजर होगी।
 
रोहित शर्मा: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे के विशेषज्ञ खिलाड़ियों में एक हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2022 में तीन मैच खेले थे, लेकिन अपनी प्रतिष्ठा के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। रोहित ने तीन मैचों में क्रमश: 60, पांच और 13 रन की पारी खेली। पिछले छह वनडे में हिटमैन के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है। पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में तीनों मैच में वह फ्लॉप रहे थे। उन्होंने क्रमश: 28, 25 और 37 रन बनाए थे। रोहित का पिछला शतक 2020 में आया था। तब 19 जनवरी को उन्होंने बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 119 रन बनाए थे। प्रशंसकों को टीम के कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद है।
हार्दिक पांड्या: टीम में वापसी करने के बाद हार्दिक पहली बार वनडे मैच खेलेंगे। उन्होंने अपना पिछला वनडे मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 23 जुलाई 2021 को खेला था। उस सीरीज में हार्दिक ने दो मैचों में बल्लेबाजी की थी। तब शून्य और 19 रन पर आउट हो गए थे। तीन मैच में दो विकेट ही ले पाए थे। हार्दिक टी20 सीरीज के दौरान शानदार फॉर्म में थे। अब देखना है कि वनडे में वह अपने फॉर्म को किस तरह कायम रख पाते हैं।
सूर्यकुमार यादव: मुंबई के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में शानदार शतक लगाया था। अब तक सूर्यकुमार को सात वनडे में खेलने का मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने 53.40 की औसत से 267 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 64 रन है। सूर्या फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में खेले थे। उन्होंने क्रमश: 34*, 64 और छह रन बनाए थे। सूर्यकुमार के मौजूदा फॉर्म को देखकर उन्हें श्रेयस अय्यर के ऊपर तरजीह दी जा सकती है। अगर मौका मिलता है तो उन्हें शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की करनी होगी।
अर्शदीप सिंह: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में डेब्यू करने वाले अर्शदीप ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से प्रभावित किया है। उन्होंने जेसन रॉय जैसे दिग्गज बल्लेबाज को परेशान किया। अर्शदीप आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हैं। उन्होंने पिछले दो सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी की है। इस कारण उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया। भारत को एक बाएं हाथ के गेंदबाज की तलाश है। अर्शदीप उस जगह को भरने की क्षमता रखते हैं।
विराट कोहली: इस खिलाड़ी के नाम की चर्चा पिछले कुछ सालों में हर सीरीज से पहले हुई है। टेस्ट हो, वनडे हो या टी20, कोहली से बेहतर प्रदर्शन की आस हमेशा होती है। विराट ने शानदार प्रदर्शन किया भी है, लेकिन कमी सिर्फ एक शतक की रह जाती है। नवंबर 2019 के बाद से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगाया है। 

वनडे में पिछला शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 14 अगस्त 2019 को लगाया था। उसके बाद से 21 पारियों में नौ अर्धशतक लगाए। शानदार फॉर्म में दिखे, लेकिन शतक नहीं लगा पाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी में खेली गई पिछली सीरीज में कोहली ने क्रमश: 8, 18, 0 का स्कोर किया था। विराट से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में धमाकेदार वापसी की उम्मीद है।

विस्तार

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया की नजर वनडे सीरीज पर है। भारत आठ साल से इंग्लैंड में वनडे सीरीज नहीं जीत पाया है। टीम इंडिया 2014 के बाद वहां वनडे में अपना परचम लहराने उतरेगी। 2014 में टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया था। उसके बाद 2018 में इंग्लैंड ने तीन में से दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया था। टीम इंडिया एक ही मैच जीत पाई थी। 

इस बार सीरीज जीतने के लिए टीम के अहम खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक वनडे के धुरंधर हैं। उनसे टीम प्रबंधन को बड़ी पारी की उम्मीद है। वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी की दिखाई देगी। आइए जानते हैं कि सीरीज में किन पांच खिलाड़ियों पर सबकी नजर होगी।

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks