IND vs ENG: टी20 सीरीज से भारत को क्या मिला? मध्यक्रम में सूर्यकुमार की जगह पक्की, रोहित-विराट ने बढ़ाई चिंता


ख़बर सुनें

इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच की सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की है। शुरुआती दो मैच जीतने के बाद तीसरे मैच में कप्तान रोहित ने टीम में चार बदलाव किए थे और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था। हार्दिक के बाहर जाने से टीम का संतुलन भी बिगड़ा था और भारतीय टीम कमजोर हुई थी। हार का खतरा बना हुआ था और हुआ भी वैसा ही। भारत को 17 रन से हार का सामना करना पड़ा और टीम इंडिया क्लीन स्वीप का मौका चूक गई। इसके बावजूद इस सीरीज में भारत की कई समस्याएं हल हुई हैं। हालांकि, विराट और रोहित ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। 

यहां हम बता रहे हैं कि टी20 विश्व कप के लिहाज से भारतीय टीम कितनी तैयार हुई है और अभी किन चीजों पर काम करना बाकी है। किन जगहों पर खिलाड़ियों को बदला जा सकता है। 
मध्यक्रम में सूर्यकुमार की जगह पक्की
तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 117 रन की बेहतरीन पारी खेली और यह साबित कर दिया कि वो मौजूदा समय में टी20 क्रिकेट के सबसे काबिल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए और भारत के लिए टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने। अब मध्यक्रम में सूर्यकुमार की जगह पक्की हो चुकी है। उनकी शानदार फॉर्म भारत के लिए सुखद है। सूर्यकुमार ने इस सीरीज में भारत की मध्यक्रम की चिंता खत्म कर दी है। 

विश्व कप के लिए तैयार हैं गेंदबाज
इस सीरीज में भारत की गेंदबाजी सबसे सकारात्मक पहलू रही है। भुवनेश्वर कुमार ने आयरलैंड के बाद इंग्लैंड में भी अच्छा प्रदर्शन किया और अब टीम में उनकी जगह पक्की हो चुकी है। भुवनेश्वर नई गेंद के साथ पावरप्ले में विकेट ले रहे हैं और पुरानी गेंद के साथ भी कंजूसी से गेंदबाजी कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में सिर्फ एक मैच खेले, लेकिन उनकी फॉर्म और क्षमता पर किसी को संदेह था ही नहीं। एक मैच में उन्होंने अपने प्रदर्शन से साबित किया कि उनकी शानदार लय बरकरार है। 

Image

आईपीएल 2022 के बाद से चहल शानदार फॉर्म में हैं और इंग्लैंड की पिच में भी उनकी फिरकी का जादू चल रहा है। इस सीरीज में उन्होंने बीच के ओवरों में विकेट चटकाए और इंग्लैंड को बड़ी साझेदारियां नहीं करने दी। हर्षल पटेल ने भी तीसरे गेंदबाज की भूमिका बखूबी निभाई और दिखाया की उनकी धीमी गेंदें सिर्फ भारत नहीं इंग्लैंड की पिच में भी असरदार हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी अपनी गेंदबाजी से कमाल किया और एक मैच में चार विकेट झटके। जरूरत पड़ने पर उन्होंने पूरे चार ओवर गेंदबाजी की। कुल मिलाकर भारत की गेंदबाजी इस सीरीज में पूरी तरह से परिपक्व नजर आई। 
ऑलराउंडर हार्दिक ने बनाया संतुलन
आईपीएल 2022 में वापसी करने के बाद हार्दिक पांड्या शानदार लय में दिख रहे हैं। गुजरात को चैंपियन बनाने के बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया फिर आयरलैंड में कप्तानी करते हुए कमाल किया और अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही मैच में अर्धशतक लगाया और चार विकेट भी निकाले। इस मैच में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। उनकी शानदार फॉर्म के चलते भारतीय टीम का संतुलन बेहतरीन हो गया है। 
रोहित और विराट ने बढ़ाई चिंता
भारत के सीरीज जीतने के बावजूद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। इस सीरीज में रोहित ने बताया कि वो अब निडर होकर खेलना चाहते हैं और पूरी टीम इसी अंदाज में खेलेगी। पहले और दूसरे मैच में यह अंदाज काम भी आया। पावरप्ले में भारत ने दो बार 60 से ज्यादा का स्कोर बनाया। विकेट गिरे, लेकिन कोई रुका नहीं। नए बल्लेबाज बड़े शॉट खेलते रहे और अंत में भारत बड़े स्कोर तक पहुंच गया। हालांकि, तीसरे मैच में यह पैंतरा काम नहीं आया। अकेले सुर्यकुमार ने लड़ाई की और अंत में उनके पास भी कोई साथी नहीं था। 

भारत के युवा बल्लेबाज आईपीएल खेलते हुए बड़े हुए हैं और उन्हें बड़े शॉट लगाना पसंद है। ऐसे में उनके लिए निडर होकर लगातार बड़े शॉट खेलने का तरीका काम कर सकता है, लेकिन रोहित और विराट युवा नहीं हैं। ये दोनों कई सालों से भारत के लिए खेल रहे हैं और लगातार अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ बड़ी पारियां खेली हैं। दोनों पारी बुनने में माहिर हैं और लगातार बड़े शॉट खेलने की बजाय एक या दो बाउंड्री लगाकर रन भागने में यकीन करते हैं। इसी तरीके विराट और रोहित ने विश्व क्रिकेट में अपना नाम बनाया है। ये दोनों खिलाड़ी भी अब हर गेंद में बड़ा शॉट खेलने के बारे में सोच रहे हैं और इसी वजह से विराट तीसरे टी20 में आउट हुए। 

विराट और रोहित ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी करके टी20 में तीन हजार के करीब रन बनाए हैं। उन्हें वह तरीका बदलने की जरूरत नहीं है। उनकी फॉर्म फैंस के लिए चिंता का विषय है ही और बल्लेबाजी के नए अंदाज ने इस चिंता को और बढ़ा दिया है। दोनों बल्लेबाजों ने टी20 में लंबे समय से मैच जिताऊ पारी नहीं खेली है। 
कार्तिक नहीं खत्म कर पा रहे मैच
आईपीएल 2022 में शानदार बल्लेबाजी के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक अब मैच नहीं खत्म कर पा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अच्छी पारी खेलने के बाद कार्तिक ने कुछ खास नहीं किया है। उन्हें एक फिनिशर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है और जल्दी विकेट गिरने पर जडेजा और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी उनसे पहले बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं, लेकिन कार्तिक अंत के ओवरों में बड़े शॉट नहीं खेल पा रहे। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने 11, 12 और छह का स्कोर बनाया। केएल राहुल के टीम में वापस आने पर पंत मध्यक्रम में खेल सकते हैं। ऐसे में कार्तिक का फॉर्म खराब रहने पर उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। हालांकि, पंत ने भी अब तक टी20 में भारत के लिए कोई ऐसी पारी नहीं खेली है, जिसके आधार पर उन्हें कार्तिक पर वरीयता दी जाए, लेकिन टेस्ट का प्रदर्शन और उम्र उनके साथ है। 

विस्तार

इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच की सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की है। शुरुआती दो मैच जीतने के बाद तीसरे मैच में कप्तान रोहित ने टीम में चार बदलाव किए थे और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था। हार्दिक के बाहर जाने से टीम का संतुलन भी बिगड़ा था और भारतीय टीम कमजोर हुई थी। हार का खतरा बना हुआ था और हुआ भी वैसा ही। भारत को 17 रन से हार का सामना करना पड़ा और टीम इंडिया क्लीन स्वीप का मौका चूक गई। इसके बावजूद इस सीरीज में भारत की कई समस्याएं हल हुई हैं। हालांकि, विराट और रोहित ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। 

यहां हम बता रहे हैं कि टी20 विश्व कप के लिहाज से भारतीय टीम कितनी तैयार हुई है और अभी किन चीजों पर काम करना बाकी है। किन जगहों पर खिलाड़ियों को बदला जा सकता है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks