IND vs ENG: भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई


ख़बर सुनें

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 10 विकेट से अपने नाम किया। भारत ने पहली बार वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए थे। वनडे में यह इंग्लैंड का भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर था। इसके जवाब में भारत ने बिना कोई विकेट खोए 114 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। 

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 58 गेंद में छह चौके और पांच छक्कों की मदद से 76 रन की पारी खेली। वहीं, उनके जोड़ीदार शिखर धवन ने 54 गेंद में 31 रन बनाए। उनके बल्ले से चार चौके निकले। इस मैच में इन दोनों ने सलामी जोड़ी के रूप में पांच हजार रन भी पूरे कर लिए। सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के बाद यह दूसरी भारतीय जोड़ी है, जिसने यह कीर्तिमान हासिल किया है। 
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर रोहित के फैसले को सही साबित किया। मोहम्मद शमी ने अगले ही ओवर में बेन स्टोक्स को आउट करके इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। ये तीनों बल्लेबाज अपना खाता खोले बिना पवेलियन लौटे और इंग्लैंड की टीम मुश्किल में आ गई। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो सात और लिविंगस्टोन शून्य के स्कोर पर आउट हुए। पावरप्ले में इंग्लैंड की आधी टीम 30 रन बनाकर आउट हो चुकी थी। 

कप्तान जोस बटलर ने 30, डेविड विली ने 21 और कार्स ने 15 रन बनाकर इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। अंत में इंग्लैंड की टीम 25.2 ओवर में 110 रन बनाकर आउट हो गई। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। मोहम्मद शमी को तीन और प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट मिला। 


वनडे में छठी बार सभी 10 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम
वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह छठा मौका था, जब सभी 10 विकेट भारत के तेज गेंदबाजों ने लिए। इससे पहले 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर के मैदान पर ऐसा हुआ था। वहीं, पहली बार 1983 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाजों ने यह कारनामा किया था। हालांकि, यह पहली बार हुआ, जब पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट लिए। इससे पहले हर बार दूसरी पारी में ही भारतीय तेज गेंदबाजों ने 10 विकेट लिए थे। 

जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की और 19 रन देकर छह विकेट लिए। इसके साथ ही वो इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। बुमराह ने आशीष नेहरा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 23 रन देकर छह विकेट लिए थे। वनडे में इंग्लैंड की धरती पर किसी मैच में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने के मामले में जसप्रीत बुमराह चौथे नंबर पर हैं। इस मामले में पाकिस्तान के वकार यूनिस पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 2001 में 36 रन देकर सात विकेट लिए थे। वहीं, विन्सटन डेविस ने 51 रन देकर सात विकेट और गैरी गिलमर ने 14 रन देकर छह विकेट लिए थे। 

विस्तार

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 10 विकेट से अपने नाम किया। भारत ने पहली बार वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए थे। वनडे में यह इंग्लैंड का भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर था। इसके जवाब में भारत ने बिना कोई विकेट खोए 114 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। 

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 58 गेंद में छह चौके और पांच छक्कों की मदद से 76 रन की पारी खेली। वहीं, उनके जोड़ीदार शिखर धवन ने 54 गेंद में 31 रन बनाए। उनके बल्ले से चार चौके निकले। इस मैच में इन दोनों ने सलामी जोड़ी के रूप में पांच हजार रन भी पूरे कर लिए। सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के बाद यह दूसरी भारतीय जोड़ी है, जिसने यह कीर्तिमान हासिल किया है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks