IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह को कप्तानी मिलना लगभग तय, कोरोना से जूझ रहे रोहित एजबेस्टन टेस्ट नहीं खेलेंगे


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 29 Jun 2022 05:07 PM IST

ख़बर सुनें

एजबेस्टन टेस्ट से करीब दो दिन पहले बड़ी खबर सामने आई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कप्तान रोहित शर्मा का एजबेस्टन टेस्ट से बाहर होना तय है। वहीं, जसप्रीत बुमराह उस टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते दिखेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बात की जानकारी बुमराह को दे दी गई है। 

लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच के बीच रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए थे। वह अब तक पूरी तरह फिट नहीं सके हैं। ऐसे में टीम इंडिया नए कप्तान बुमराह के नेतृत्व में मैदान पर उतर सकती है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि टीम मीटिंग में बुमराह को कप्तानी करने की जानकारी दे दी गई है।

अगर ऐसा हुआ तो 35 साल के बुमराह कपिल देव के बाद टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज होंगे। मार्च 1987 में कपिल देव के बाद से किसी भी तेज गेंदबाज ने भारत का नेतृत्व नहीं किया है। 

विस्तार

एजबेस्टन टेस्ट से करीब दो दिन पहले बड़ी खबर सामने आई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कप्तान रोहित शर्मा का एजबेस्टन टेस्ट से बाहर होना तय है। वहीं, जसप्रीत बुमराह उस टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते दिखेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बात की जानकारी बुमराह को दे दी गई है। 

लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच के बीच रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए थे। वह अब तक पूरी तरह फिट नहीं सके हैं। ऐसे में टीम इंडिया नए कप्तान बुमराह के नेतृत्व में मैदान पर उतर सकती है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि टीम मीटिंग में बुमराह को कप्तानी करने की जानकारी दे दी गई है।

अगर ऐसा हुआ तो 35 साल के बुमराह कपिल देव के बाद टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज होंगे। मार्च 1987 में कपिल देव के बाद से किसी भी तेज गेंदबाज ने भारत का नेतृत्व नहीं किया है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks