IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग? बीसीसीआई ने किया खुलासा, देखें वीडियो


ख़बर सुनें

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज समाप्त हो चुकी है। अब टीम इंडिया के सामने आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे की चुनौती है। आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं, इंग्लैंड दौरे पर टीम एक टेस्ट और तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी। टेस्ट के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है। 

 
कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी 16 जून को लंदन पहुंच चुके थे। वहीं, रोहित 18 जून को लंदन पहुंचे थे। अब सभी खिलाड़ी लीसेस्टर पहुंच चुके हैं। यहां टीम इंडिया 24 जून से काउंटी टीम लीसेस्टर के खिलाफ चार दिवसीय वार्म अप मैच खेलेगी। कोच द्रविड़, श्रेयस और पंत सोमवार को लीसेस्टर पहुंचे। 

श्रेयस अय्यर ने पंत के साथ फ्लाइट की तस्वीर पोस्ट की थी
इंग्लैंड दौरे के लिए केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन चोटिल होने की वजह से उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि पांचवें टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा। हालांकि, एक वीडियो पोस्ट कर बीसीसीआई ने इस मसले को भी सुलझा दिया है।
बोर्ड ने इंडियन क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें रोहित और शुभमन गिल बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- भारतीय टीम के ओपनर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल नेट सेशन के पहले दिन बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए और लय में आते हुए।
इसके अलावा टीम के बाकी खिलाड़ी वार्म अप करते भी दिखे। इसको लेकर भी बीसीसीआई ने एक पोस्ट किया है। इनमें शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। टीम के साथ युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी भी वार्म  अप करते दिख रहे हैं। उन्हें बतौर नेट गेंदबाज दौरे पर ले जाया गया है। नागरकोटी के पास 150 की स्पीड से गेंद फेंकने की क्षमता है।
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत एक जुलाई से होगी। यह टेस्ट बर्मिंघम में खेला जाएगा। यह मैच पिछले साल ही खेला जाना था। तब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई थी। हालांकि, कोरोना के मामले सामने आने के बाद पांचवें टेस्ट को स्थगित कर दिया गया था। इस सीरीज में भारतीय टीम इंग्लैंड से 2-1 से आगे हैं। सीरीज का पांचवां टेस्ट अब खेला जाएगा।
टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

विस्तार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज समाप्त हो चुकी है। अब टीम इंडिया के सामने आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे की चुनौती है। आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं, इंग्लैंड दौरे पर टीम एक टेस्ट और तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी। टेस्ट के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है। 

 





Source link

Enable Notifications OK No thanks