IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज, चार स्पिनर्स संभाल चुके हैं कमान


ख़बर सुनें

जसप्रीत बुमराह एजबेस्टन टेस्ट में बतौर कप्तान उतरे। शुक्रवार (एक जुलाई) को मैच के पहले दिन टॉस होते ही बुमराह ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने वाले भारत के पहले विशुद्ध तेज गेंदबाज हैं। बुमराह को रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान संभालने का मौका मिला। रोहित कोरोना संक्रमित होने के कारण मुकाबले में नहीं उतरे।

महान कपिल देव टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं, लेकिन वह विशुद्ध ऑलराउंडर थे। बुमराह टीम इंडिया के 36वें टेस्ट कप्तान हैं। उनसे पहले चार स्पिन गेंदबाज कप्तानी कर चुके हैं। गुलाम अहमद गेंदबाज होते हुए भारत की कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी थे। दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर अहमद ने 1955 से 1959 के बीच तीन टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी।
भारत की कप्तानी करने वाले गेंदबाज

साल खिलाड़ी किस तरह के गेंदबाज मैच
1955-1959 गुलाम अहमद ऑफ स्पिनर 3
1974-1979 एस वेंकटराघवन ऑफ स्पिनर 4
1976-1978 बिशन सिंह बेदी स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स 22
2007-2008 अनिल कुंबले लेग स्पिनर 14
2022 जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाज 1

बुमराह इस साल भारत के छठे कप्तान
वहीं, इस साल तीनों फॉर्मेट मिलाकर टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले छठे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले इस साल विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या कप्तानी कर चुके हैं। 12 महीने के अंदर टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले वह 8वें क्रिकेटर होंगे।

शिखर धवन भी पिछले साल श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान रहे थे। बुमराह ने अब तक टेस्ट में 29 मैचों में 123 विकेट लिए हैं। चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि बुमराह को भविष्य का कप्तान माना जा रहा है।
बुमराह ने रचा इतिहास
बुमराह कपिल देव के बाद पिछले 35 साल में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं। मार्च 1987 में कपिल देव के बाद से किसी भी तेज गेंदबाज ने टेस्ट में भारत का नेतृत्व नहीं किया है। हालांकि, कपिल देव एक ऑलराउंडर थे। ऐसे में 90 साल के भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बुमराह मूल तौर पर बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

विस्तार

जसप्रीत बुमराह एजबेस्टन टेस्ट में बतौर कप्तान उतरे। शुक्रवार (एक जुलाई) को मैच के पहले दिन टॉस होते ही बुमराह ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने वाले भारत के पहले विशुद्ध तेज गेंदबाज हैं। बुमराह को रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान संभालने का मौका मिला। रोहित कोरोना संक्रमित होने के कारण मुकाबले में नहीं उतरे।

महान कपिल देव टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं, लेकिन वह विशुद्ध ऑलराउंडर थे। बुमराह टीम इंडिया के 36वें टेस्ट कप्तान हैं। उनसे पहले चार स्पिन गेंदबाज कप्तानी कर चुके हैं। गुलाम अहमद गेंदबाज होते हुए भारत की कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी थे। दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर अहमद ने 1955 से 1959 के बीच तीन टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी।



Source link

Enable Notifications OK No thanks