IND vs SA: हर्षल पटेल ने विशाखापट्टनम में लगाया विकेटों का चौका, जीत के बाद बताया अपना प्लान


नई दिल्ली. भारतीय टीम ने सीरीज के तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से हरा दिया. विशाखापट्टनम में मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए जिसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम को 19.1 ओवर में 131 रन पर ऑलआउट कर दिया. पेसर हर्षल पटेल और स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दमदार प्रदर्शन किया और दोनों ने मिलकर कुल 7 विकेट लिए. हर्षल ने अपने अब तक के अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 25 रन देकर 4 विकेट झटके. जीत के बाद उन्होंने अपना प्लान भी बताया.

हर्षल ने मैच के बाद कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है, हम अपनी कुछ योजनाओं पर अमल करना चाहते थे, लेकिन यह पिछले मैचों में कारगर नहीं हुआ. सीरीज को जिंदा रखने के लिए यह एक जीत का खेल था. बहुत खुश हूं कि मैंने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. आप प्रक्रिया का पालन करते हैं, चाहे आप अच्छा कर रहे हैं या नहीं. यही कुछ बातें हैं कि जब आप अच्छा कर रहे होते हैं तो आप सुधार करने के लिए प्रेरित होते हैं.’

इसे भी देखें, टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दी पटकनी, चहल की स्पिन गेंदबाजी का नहीं था जवाब

उन्होंने आगे कहा, ‘एक गेंदबाजी समूह के रूप में हमारे कुछ लक्ष्य हैं और हम उन लक्ष्यों को हासिल करना जारी रखना चाहते हैं. यह सिर्फ इसके (परिस्थितियों) के अनुकूल है, मैं पिछले दो मैचों की शुरुआत में यॉर्कर डाल रहा था. मैंने आज हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करने पर ध्यान लगाया. यह धीमी पिच थी और दिल्ली या कटक की तरह उतनी बेहतर नहीं लग रही थी, अन्य 2 मैदानों की तरह तेज नहीं थी.’

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपने करियर के 11वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 4 विकेट लिए. यह उनके अब तक के अंतरराष्ट्रीय करियर का भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले उनके नाम 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 13 विकेट थे. हर्षल ने 64 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 226 विकेट भी लिए हैं.

Tags: Harshal Patel, Ind vs sa, India vs South Africa, Yuzvendra Chahal

image Source

Enable Notifications OK No thanks