IND vs SA: ईशान किशन का बड़ा कमाल, विराट कोहली और केएल राहुल के खास क्लब में शामिल


बेंगलुरु. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टी20 में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले के दौरान (IND vs SA) यह कारनामा किया. हालांकि बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा. मैच रोके जाने से पहले भारत ने पहले खेलते हुए 3.3 ओवर में 28 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे. ईशान किशन ने 7 गेंद पर 15 रन बनाए. 2 छक्का भी लगाया. इस दौरान उनके सीरीज में 200 रन भी पूरे हुुए. उनके अलावा अब तक मौजूदा सीरीज में कोई भी बल्लेबाज इस मुकाम तक नहीं पहुंच सका है. सीरीज 2-2 से बराबर रही.

ईशान किशन ने मौजूदा सीरीज के 5 मैच में 41 की औसत से 206 रन बनाए. इस दौरान 2 अर्धशतक भी जड़ा. स्ट्राइक रेट 150 का रहा. उनसे पहले भारत के सिर्फ 3 बल्लेबाज द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 200 रन का आंकड़ा छू सके हैं. विराट कोहली ने मार्च 2021 में घर में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था. उन्होंने 5 पारियों में 116 की औसत से 231 रन बनाए थे. 3 अर्धशतक लगाया था. नाबाद 80 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी.

राहुल और अय्यर भी कर चुके हैं ऐसा

केएल राहुल ने जनवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा किया था. कीवी धरती पर खेली गई सीरीज के 5 मैच में राहुल ने 56 की औसत से 224 रन बनाए थे. 2 अर्धशतक लगाया था. नाबाद 57 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. वहीं श्रेयस अय्यर ने फरवरी 2022 में श्रीलंका के खिलाफ ऐसा किया था. उन्होंने 3 मैच में 204 रन बनाए थे और किसी भी पारी में आउट नहीं हुए थे. 3 अर्धशतक लगाया था. नाबाद 70 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी.

T20 World Cup: युजवेंद्र चहल टी20 वर्ल्ड कप में साबित होंगे ट्रंप कार्ड, पूर्व कोच और इरफान ने कही बड़ी बात

IND vs SA: राहुल द्रविड़ ने कहा- युवा टीम को सही दिशा में ले जा रहे, लेकिन इस हार से हूं निराश

इन सबके अलावा अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज एक द्विपक्षीय सीरीज में 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है. विराट कोहली ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर 3 मैचों की सीरीज में 199 की औसत से 199 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए थे. नाबाद 90 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी.

Tags: Ind vs sa, India vs South Africa, Ishan kishan, KL Rahul, Team india, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks