IND vs SA: असली मुकाबला भारतीय बल्लेबाजों और अफ्रीकी गेंदबाजों के बीच होगा, दिग्गज क्रिकेटर ने ऐसा क्यों कहा?


हाइलाइट्स

साउथ अफ्रीकी टीम ने गुरूवार को बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी
साउथ अफ्रीका पहला मैच जिम्बाब्वे के साथ था, लेकिन बारिश के कारण यह मैच धुल गया था
भारत अपने दोनों मैच जीत चुका है और प्वाइंट टेबल पर टॉप पर चल रहा है

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप में भारत का अगला मुकाबला रविवार को साउथ अफ्रीका से होगा. भारतीय टीम ने गुरुवार को नीदरलैंड को 56 रनों से हरा दिया और टूर्नामेंट में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. पहले मैच में मेलबर्न में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. फिलहाल, टीम इंडिया 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम दूसरे नंबर पर है.

साउथ अफ्रीकी टीम ने गुरूवार को बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी. हालांकि, साउथ अफ्रीका पहला मैच जिम्बाब्वे के साथ था, लेकिन बारिश के कारण यह मैच धुल गया था. अफ्रीका के बल्लेबाज रिले रुसो शानदार फार्म में हैं और उन्हें रोकना भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.

लांच क्लूजनर ने कहा- भारतीय बल्लेबाजों की होगी परीक्षा
इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व आलराउंडर लांस क्लूसनर का मानना है कि रविवार को पर्थ में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप मैच में असली मुकाबला भारतीय बल्लेबाजों और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के बीच होगा. भारत ग्रुप दो में दो जीत से टॉप पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका के तीन अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है.  क्लूसनर ने कहा, ”पर्थ में हम एक और तेज गेंदबाज देख सकते हैं. तबरेज शम्सी ने पिछले मैच में जिस तरह से गेंदबाजी की मैं उसे वास्तव में प्रभावित हूं. वह विकेट लेने वाला गेंदबाज है.’’

VIDEO: जिम्बाब्वे की जीत पर कमेंट्री बॉक्स में छाती ठोंक चिल्लाने लगे पूर्व क्रिकेटर, कहा- Oh Man, Heart-Stopping

PAK vs ZIM: अमित मिश्रा के ट्वीट से भड़के पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस, जानें उन्होंने ऐसा क्या कह दिया?

वर्ल्ड कप में बारिश ने किया निराश
क्लूजनर ने कहा, “ड्वेन प्रिटोरियस के चोटिल होने के कारण यह टीम के संतुलन में बदलाव से जुड़ा है. इस मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों से कैसे निबटते हैं.’’ क्लूसनर ने कहा, ”यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विश्वकप बारिश से प्रभावित है. यह बेमौसम की बरसात है इसलिए मैं वास्तव में थोड़ा निराश हूं. इस विश्व कप को उलटफेर के लिए भी जाना जाएगा. छोटी टीमों ने कुछ बड़ी टीमों को हराया है.’’

भारतीय समयनुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा मैच
रविवार को भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मैच भारतीय समयनुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा. T20 वर्ल्ड कप 2022 का यह 30वां मैच होगा, जबकि भारतीय टीम पर्थ में अपना पहला मैच खेलेगी. अगर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हराने में कामयाब रहती है तो टीम इंडिया ग्रुप-2 में टॉप पर बनी रहेगी. लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम अगर जीतती है तो वह पहले नंबर पर आ जाएगी.

फिलहाल, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के 3-3 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण साउथ अफ्रीका भारतीय टीम के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

Tags: India vs South Africa, Rohit sharma, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india, Virat Kohli, Virat Kohli Record

image Source

Enable Notifications OK No thanks