IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को पहले टी-20 में 62 रन से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त, ईशान ने खेली 89 रन की पारी


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: Rajeev Rai
Updated Thu, 24 Feb 2022 11:15 PM IST

सार

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टी-20 मैच 62 रनों से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय इंडिया ने लगातार सातवां मुकाबला अपने नाम किया।

ख़बर सुनें

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टी-20 मैच 62 रनों से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय इंडिया ने लगातार सातवां मुकाबला अपने नाम किया। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम पूरी तरह से मेहमान टीम पर हावी रही और आखिरी तक उसे संभलने का मौका नहीं दिया। 

पहले टी-20 मैच में श्रीलंकाई कप्तान दसून शनाका ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इसके बाद रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मिलकर टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने तेजी से रन बनाते हुए 12 ओवर में 111 रनों की साझेदारी की। हालांकि, रोहित शर्मा अपने अर्धशतक से चूक गए और 44 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन ईशान ने तेजी से रन बनाना जारी रखा और 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ईशान अपने शतक की तरफ से तेजी से बढ़ रहे थे लेकिन 89 के स्कोर पर वह आउट हो गए। इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने कमान संभाली और महज 25 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। वह 28 गेंदों में 57 रन बनाकर नाबाद रहे और श्रीलंका के सामने 200 रन का लक्ष्य रखने में सफल रहे।

भारत की तरफ से ईशान किशन (89) ने सर्वाधिक रन बनाए। जबकि श्रेयस (57*) और रोहित शर्मा (44) रन की आतिशी पारियां खेली। श्रीलंका की तरफ से लहिरु कुमारा और दसून शनाका ने एक-एक विकेट लिए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और भुवनेश्वर कुमार ने उसे पहली ही गेंद पर पहला झटका दिया। भुवनेश्वर ने इसके बाद अपने अगले ओवर में ही दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। मेहमान टीम इन झटकों से उबर नहीं पाई और देखते-देखते 100 रन के अंदर ही अपने छह विकेट गंवा दिए। हालांकि, चरिथ असलंका (53*) ने कुछ संघर्ष दिखाया और अपना अर्धशतक पूरा कर अंत तक डटे रहे। आखिरी के ओवरों में दुश्मांता चमीरा ने भी कुछ बड़े शॉट्स खेले और रन बनाए लेकिन वह टीम के लिए काफी नहीं थे। श्रीलंका की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई। 

श्रीलंका की तरफ से चरिथ असलंका (53*) ने सबसे अधिक रन बनाए तो वहीं भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने सबसे अधिक दो-दो विकेट झटके। 

विस्तार

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टी-20 मैच 62 रनों से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय इंडिया ने लगातार सातवां मुकाबला अपने नाम किया। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम पूरी तरह से मेहमान टीम पर हावी रही और आखिरी तक उसे संभलने का मौका नहीं दिया। 

पहले टी-20 मैच में श्रीलंकाई कप्तान दसून शनाका ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इसके बाद रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मिलकर टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने तेजी से रन बनाते हुए 12 ओवर में 111 रनों की साझेदारी की। हालांकि, रोहित शर्मा अपने अर्धशतक से चूक गए और 44 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन ईशान ने तेजी से रन बनाना जारी रखा और 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ईशान अपने शतक की तरफ से तेजी से बढ़ रहे थे लेकिन 89 के स्कोर पर वह आउट हो गए। इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने कमान संभाली और महज 25 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। वह 28 गेंदों में 57 रन बनाकर नाबाद रहे और श्रीलंका के सामने 200 रन का लक्ष्य रखने में सफल रहे।

भारत की तरफ से ईशान किशन (89) ने सर्वाधिक रन बनाए। जबकि श्रेयस (57*) और रोहित शर्मा (44) रन की आतिशी पारियां खेली। श्रीलंका की तरफ से लहिरु कुमारा और दसून शनाका ने एक-एक विकेट लिए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और भुवनेश्वर कुमार ने उसे पहली ही गेंद पर पहला झटका दिया। भुवनेश्वर ने इसके बाद अपने अगले ओवर में ही दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। मेहमान टीम इन झटकों से उबर नहीं पाई और देखते-देखते 100 रन के अंदर ही अपने छह विकेट गंवा दिए। हालांकि, चरिथ असलंका (53*) ने कुछ संघर्ष दिखाया और अपना अर्धशतक पूरा कर अंत तक डटे रहे। आखिरी के ओवरों में दुश्मांता चमीरा ने भी कुछ बड़े शॉट्स खेले और रन बनाए लेकिन वह टीम के लिए काफी नहीं थे। श्रीलंका की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई। 

श्रीलंका की तरफ से चरिथ असलंका (53*) ने सबसे अधिक रन बनाए तो वहीं भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने सबसे अधिक दो-दो विकेट झटके। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks