Who is Saurabh Kumar?: उत्तर प्रदेश के सौरभ कुमार को मिली श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह, जानें उनके बारे में सबकुछ


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sat, 19 Feb 2022 06:08 PM IST

सार

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय दल का एलान कर दिया है। भारत और श्रीलंका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इसके लिए बीसीसीआई ने शनिवार को रोहित शर्मा को पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान बनाने के साथ ही स्क्वॉड का भी एलान किया। इसमें उत्तर प्रदेश के लेग स्पिनर सौरभ कुमार को पहली बार राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया है।

ख़बर सुनें

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय दल का एलान कर दिया है। भारत और श्रीलंका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इसके लिए बीसीसीआई ने शनिवार को रोहित शर्मा को पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान बनाने के साथ ही स्क्वॉड का भी एलान किया। इसमें उत्तर प्रदेश के लेग स्पिनर सौरभ कुमार को पहली बार राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया है। आइए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में जिसने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खिंचा है। 

सौरभ कुमार बाघपत के रहने वाले 28 वर्षीय क्रिकेटर हैं जो लेग स्पिनर होने के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी योगदान देते हैं। सौरभ को 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नेट बॉलर के रूप में चुना गया था। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली, रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी में भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। 

सौरभ के प्रथम श्रेणी करियर की बात करें तो उन्होंने 46 मैचों में 24.15 की औसत से 196 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 16 बार पांच विकेट और छह बार 10 विकेट लिए हैं। उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन एक मैच में 65 रन देकर 14 विकेट रहा है। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया है। सौरभ ने बल्लेबाजी में करीब 30 की औसत से 1572 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और आठ अर्धशतक लगाए। 

सौरभ ने 2018/19 के रणजी सीजन में 10 मैचों में 51 विकेट लिए थे। इसमें उन्होंने पांच बार 5 विकेट हॉल लिए। दिसंबर 2018 में उन्होंने हरियाणा के खिलाफ 65 रन देकर 14 विकेट लिए। 

सौरभ आईपीएल में 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा 2021 में पंजाब किंग्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था।

विस्तार

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय दल का एलान कर दिया है। भारत और श्रीलंका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इसके लिए बीसीसीआई ने शनिवार को रोहित शर्मा को पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान बनाने के साथ ही स्क्वॉड का भी एलान किया। इसमें उत्तर प्रदेश के लेग स्पिनर सौरभ कुमार को पहली बार राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया है। आइए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में जिसने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खिंचा है। 

सौरभ कुमार बाघपत के रहने वाले 28 वर्षीय क्रिकेटर हैं जो लेग स्पिनर होने के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी योगदान देते हैं। सौरभ को 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नेट बॉलर के रूप में चुना गया था। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली, रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी में भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। 

सौरभ के प्रथम श्रेणी करियर की बात करें तो उन्होंने 46 मैचों में 24.15 की औसत से 196 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 16 बार पांच विकेट और छह बार 10 विकेट लिए हैं। उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन एक मैच में 65 रन देकर 14 विकेट रहा है। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया है। सौरभ ने बल्लेबाजी में करीब 30 की औसत से 1572 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और आठ अर्धशतक लगाए। 

सौरभ ने 2018/19 के रणजी सीजन में 10 मैचों में 51 विकेट लिए थे। इसमें उन्होंने पांच बार 5 विकेट हॉल लिए। दिसंबर 2018 में उन्होंने हरियाणा के खिलाफ 65 रन देकर 14 विकेट लिए। 

सौरभ आईपीएल में 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा 2021 में पंजाब किंग्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था।



Source link

Enable Notifications OK No thanks