IND vs SL: आर अश्विन ने कपिल देव को पीछे छोड़ा, भारत के दूसरे सफल गेंदबाज बने


मोहाली. आर अश्विन (R Ashwin) ने पहले टेस्ट में खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. पहले टेस्ट के तीसरे दिन (India vs Sri lanka) अश्विन ने डिकवेला का विकेट लेते ही टेस्ट में अपने 435 विकेट पूरे किए. इसके बाद साथ उन्होंने कपिल देव (Kapil Dev) को पीछे छोड़ दिया. कपिल ने 434 विकेट लिए थे. अश्विन भारत के दूसरे सफल गेंदबाज बन गए हैं. लेग स्पिनर अनिल कुंबले टेस्ट में भारत के सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने 619 विकेट झटके हैं. टीम इंडिया (Team India) पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. भारत ने पहली पारी 8 विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित कर दी. जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में सिर्फ 174 रन बना सकी. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसके बाद मेहमान टीम को फॉलोऑन दिया. श्रीलंका ने दूसरी पारी में भी 6 विकेट गंवा दिए हैं.

पूर्व भारतीय कप्तान और तेज गेंदबाज कपिल देव की बात करें तो उन्होंने 131 टेस्ट में 434 विकेट लिए. 23 बार 5 और 2 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया. वहीं आर अश्विन का यह 85वां टेस्ट है. वे अब तक 435 विकेट ले चुके हैं. 30 बार 5 और 7 बार 10 विकेट झटके चुके हैं. चोट के बाद अश्विन ने शानदार वापसी की है. अश्विन अभी टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में ओवरऑल 9वें नंबर पर हैं. श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट के साथ टॉप पर हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs SL: रवींद्र जडेजा ने बल्ले के बाद गेंद से मचाया कोहराम, 49 साल बाद कोई खिलाड़ी यहां पहुंचा

वनडे में भी ले चुके हैं 150 से अधिक विकेट

35 साल के आर अश्विन वनडे में भी 150 से अधिक विकेट चुके हैं. इस मैच से पहले उन्होंने 84 टेस्ट में 430 विकेट लिए थे. 5 शतक और 11 अर्धशतक के सहारे 2800 से अधिक रन बनाए. वहीं वनडे के 113 मैच में 151 विकेट ले चुके हैं. 25 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. वे टी20 इंटरनेशनल में भी 61 विकेट झटक चुके हैं.

Tags: BCCI, Kapil dev, R ashwin, Rohit sharma, Sri lanka, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks