IND vs WI 1st ODI Analysis: डेथ ओवर में गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों फ्लॉप, संजू ने विकेटकीपिंग से जिताया मैच


ख़बर सुनें

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने तीन रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो चुका है। धवन की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज में जीत का सिलसिला जरूर बरकरार रखा है, लेकिन टीम इंडिया यह मैच हारते-हारते बची। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज की टीम को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे, लेकिन संजू सैमसन ने अपनी विकेटकीपिंग से भारत को हार से बचा लिया। 

वेस्टइंडीज ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 306 रन का लक्ष्य रखा था। खराब फॉर्म से जूझ रही कैरिबियाई टीम के लिए यह लक्ष्य आसान नहीं था, लेकिन वेस्टइंडीज ने अच्छा खेल दिखाया और 300 के पार पहुंची। हालांकि, लक्ष्य से तीन रन पीछे रह गई। अगर कैरिबियाई टीम यह मैच जीतती तो उनका मनोबला काफी ज्यादा बढ़ता। 
मैच के टर्निंग प्वाइंट

  • भारत के शिखर धवन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की थी। यहीं से भारत मैच में आगे हो गया था और टीम इंडिया का 300 से ज्यादा का स्कोर बनाना तय हो चुका था। इसके बाद धवन ने श्रेयस अय्यर के साथ 94 रन की साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर के बेहद करीब पहुंचा दिया। 
  • कप्तान धवन के आउट होते ही भारतीय बल्लेबाज दबाव में आ गए और लगातार अंतराल में विकेट गंवाए। शुरुआत 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 73 रन बनाने वाले भारत ने आखिरी 15 ओवर में 83 रन बनाकर पांच विकेट गंवा दिए। वेस्टइंडीज ने भारत को 305 रन पर रोक लिया। 
  • 306 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के शाई होप सात रन बनाकर आउट हो गए और लगा कि वेस्टइंडीज आसानी से मैच हार जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कायले मायर्स, शमराह ब्रूक्स, ब्रेंडन किंग और रोमारियो शेफर्ड ने शानदार बल्लेबाजी कर वेस्टइंडीज को जीत के करीब पहुंचा दिया। 
  • वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे और गेंदबाज सिराज ने चार गेंदों में सात रन लुटा दिए थे। इसके बाद वो दबाव में आ गए और लेग स्टंप के काफी ज्यादा बाहर गेंद फेंक दी। हालांकि, संजू ने शानदार डाइव लगाकर गेंद पकड़ ली और वेस्टइंडीज को अतिरिक्त चार रन नहीं मिले। यही रन हार और जीत का अंतर बने। 

दोनों कप्तानों का प्रदर्शन
भारत के कप्तान शिखर धवन ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। पहले 97 रन की पारी खेली और भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। धवन जब तक क्रीज पर थे तब तक भारत का 350 से ज्यादा का स्कोर बनाना तय लग रहा था, लेकिन उनके जाने के बाद टीम 305 रन पर सिमट गई। फील्डिंग के दौरान भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और गेंदबाजों का सही इस्तेमाल करके मैच जीता। 

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन के लिए यह मैच कुछ खास नहीं रहा। फील्डिंग के दौरान उन्होंने कई गलतियां की। अपने सबसे बेहतरीन गेंदबाज अल्जारी जोशेप को पावरप्ले में गेंद नहीं दी। अकील हुसैन को काफी देरी से गेंदबाजी में लेकर आए। भारतीय गेंदबाज स्पिन अच्छी खेलते हैं यह जानते हुए भी दो ओवर किए और 23 रन खर्च किए। बल्लेबाजी के दौरान वो 26 गेंद में 25 रन बनाकर अहम मौके पर टीम का साथ छोड़ गए।  
भारत के लिए कैसा रहा मैच
सकारात्मक पक्षः
बल्लेबाजी में शिखर धवन और शुभमन गिल ने काफी प्रभावित किया। दोनों ने शतकीय साझेदारी की। धवन 97 और गिल 64 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने भी 54 रन बनाए। गेंदबाजी में चहल, शार्दुल और सिराज ने दो-दो विकेट लिए। भारत ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 73 रन बनाए। 

नकारात्मक पक्षः अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम 305 रन ही बना पाई। मध्यक्रम में अनुभव की कमी साफ दिखी और सभी बल्लेबाज अपना विकेट फेंककर चले गए। अंत में दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने काफी धीमी बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाज अल्जारी जोशेप की तेजी से मात खा गए। गेंदबाजों ने भी पहला विकेट जल्दी लिया, लेकिन बाद में साझेदारियां होने दी। प्रसिद्ध कृष्णा कोई विकेट नहीं ले पाए। अक्षर को भी विकेट नहीं मिला। 
वेस्टइंडीज के लिए कैसा रहा मैच
सकारात्मक पहलूः
बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद टीम ने लड़ने का जज्बा दिखाया और जीत के बेहद करीब पहुंचे। गेंदबाजी के दौरान खराब शुरुआत के बाद वेस्टइंडीज ने अच्छी वापसी की और भारत को 305 रन पर रोका। इसके बाद शाई होप को छोड़ सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को जीत की दहलीज तक ले गए। 

नकारात्मक पहलूः विस्फोटक अंदाज के लिए जानी जाने वाली कैरिबियाई टीम आखिरी ओवर में 15 रन नहीं बना पाई। सभी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन कोई मैच जिताऊ पारी नहीं खेल पाया। यही वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी समस्या रही है। गेंदबाजी के दौरान भी किसी ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी नहीं की और जब तक भारत के दोनों ओपनर पवेलियन लौटे तो स्कोर 213 रन हो चुका था।

विस्तार

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने तीन रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो चुका है। धवन की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज में जीत का सिलसिला जरूर बरकरार रखा है, लेकिन टीम इंडिया यह मैच हारते-हारते बची। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज की टीम को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे, लेकिन संजू सैमसन ने अपनी विकेटकीपिंग से भारत को हार से बचा लिया। 

वेस्टइंडीज ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 306 रन का लक्ष्य रखा था। खराब फॉर्म से जूझ रही कैरिबियाई टीम के लिए यह लक्ष्य आसान नहीं था, लेकिन वेस्टइंडीज ने अच्छा खेल दिखाया और 300 के पार पहुंची। हालांकि, लक्ष्य से तीन रन पीछे रह गई। अगर कैरिबियाई टीम यह मैच जीतती तो उनका मनोबला काफी ज्यादा बढ़ता। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks