IND vs WI 2nd ODI Live Score: मुश्किल में टीम इंडिया, एक ही ओवर में विराट और पंत आउट, भारत का स्कोर 43/3


02:30 PM, 09-Feb-2022

ऋषभ पंत आउट 

ओपनिंग करने उतरे ऋषभ पंत कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और एक खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे। उन्हें ओडीन स्मिथ ने 18 रन के स्कोर पर होल्डर के हाथों कैच कराया। 

02:27 PM, 09-Feb-2022

पहला पावरप्ले समाप्त 

भारत की पारी के शुरू के 10 ओवर यानी पहला पावरप्ले समाप्त हो चुका है। भारत के लिहाज से यह कुछ खास नहीं रहा और उसने 37 रन बनाकर रोहित शर्मा का एक बड़ा विकेट गंवाया। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 37/1, ऋषभ पंत (17*), विराट कोहली (13*)

 


 

01:54 PM, 09-Feb-2022

भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित आउट 

पहले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले कप्तान रोहित शर्मा इस बार सस्ते में पवेलियन लौट गए है। उन्हें तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर केमार रोच ने होप के हाथों कैच कराया। रोहित ने आउट होने से पहले आठ गेंदों में सिर्फ पांच रन बनाए। 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 9/1, ऋषभ पंत (3*), विराट कोहली (0*)

01:41 PM, 09-Feb-2022

मैच शुरू 

भारत की तरफ से इस मैच में नई सलामी जोड़ी मैदान पर है। कप्तान रोहित शर्मा का साथ देने के लिए विकेटकीपर ऋषभ पंत मैदान पर हैं। जबकि वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच ने नई गेंद संभाली है।

01:11 PM, 09-Feb-2022

दोनो टीमों की प्लेइंग XI

भारत : 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युज़वेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा

वेस्टइंडीज़ : 

शे होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डैरन ब्रावो, शमार ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), ओडीन स्मिथ, जेसन होल्डर, फ़ेबियन ऐलेन, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ़, केमार रोच

01:05 PM, 09-Feb-2022

दोनों टीमों में बदलाव

भारतीय टीम में आज केएल राहुल की वापसी हुई है। उन्हें ईशान किशन की जगह टीम में शामिल किया गया है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम में कीरोन पोलार्ड की जगह पर ओडीन स्मिथ को जगह मिली है।

01:03 PM, 09-Feb-2022

टॉस रिपोर्ट 

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। फिटनेस की वजह से आज पोलार्ड मैच से बाहर हैं और पूरन उनकी जगह कप्तान हैं।

01:00 PM, 09-Feb-2022

पिच रिपोर्ट

सुनील गावस्कर और दीप दासगुप्ता ने पिच का मुआयना करने के बाद बताया कि यह पिच पहले मैच की तुलना में बहुत बेहतर है। धूप के कारण बाद में स्पिनरों को मदद मिलेगी। आज बहुत सारे रन बनने की उम्मीद है। ओस आज भी अपना प्रभाव डालेगी और जो भी कप्तान टॉस जीतेगा, वह पहले गेंदबाज़ी करना चाहेगा।

12:57 PM, 09-Feb-2022

राहुल की हो सकती है वापसी 

पहले वनडे में निजी कारणों से बाहर रहे केएल राहुल इस मैच के लिए उपलब्ध हैं और ट्रेनिंग में जमकर पसीना बहाया है।

12:44 PM, 09-Feb-2022

IND vs WI 2nd ODI Live Score: मुश्किल में टीम इंडिया, एक ही ओवर में विराट और पंत आउट, भारत का स्कोर 43/3

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें एक बार फिर से आमने-सामने हैं। पहला मैच जीतने वाली भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी जबकि वेस्टइंडीज की टीम सीरीज की पहली जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने की कोशिश करेगी।   



Source link

Enable Notifications OK No thanks