IND vs WI: 1000वें वनडे में भारत विजयी, चहल की फिरकी में फंसे कैरेबियाई बल्लेबाज, बतौर कप्तान चमके रोहित शर्मा


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sun, 06 Feb 2022 08:30 PM IST

सार

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में विजयी आगाज किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले मैच में छह विकेट से हराकर अपने 1000वें मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की।

ख़बर सुनें

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में विजयी आगाज किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले मैच में छह विकेट से हराकर अपने 1000वें मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में मेहमान टीम को शिकस्त दी। 

भारत ने इससे पहले टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की और वेस्टइंडीज को 13 रन के स्कोर पर पहला झटका दिया। मोहम्मद सिराज ने शे होप को सस्ते में पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने एक ही ओवर में ब्रैंडन किंग और डैरेन ब्रावो को आउट कर मेहमान टीम की मुश्किलें बढ़ा दी। इससे पहले की टीम संभल पाती युजवेंद्र चहल ने निकोलस पूरन और कीरोन पोलार्ड को लगातार दो गेंदों में आउट कर वेस्टइंडीज को मुश्किल में डाल दिया। एक समय कैरेबियाई टीम 79 रन के स्कोर पर सात विकेट गंवाकर मुश्किलों में दिख रही थी लेकिन इसके बाद जेसन होल्डर और फ़ेबियन ऐलेन ने मिलकर एक अहम साझेदारी की और टीम के स्कोर को 150 के पार ले गए। हालांकि चहल और सुंदर की फिरकी के सामने टीम ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई और 43.5 ओवर में 176 रन बनाकर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 57 रन बनाए जबकि भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने चार और वाशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट झटके। 

वेस्टइंडीज के 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। इस दौरान रोहित ने 42 गेंदों में अपना 44 वां अर्धशतक पूरा किया। हालांकि रोहित 60 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के चार गेंद बाद विराट कोहली भी आठ रन बनाकर आउट हुए। यही नहीं थोड़ी देर बाद इशान और ऋषभ पंत भी पवेलियन लौट गए।  एक समय टीम ने 116 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव (34*) और दीपक हूडा (26*) ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 62 रनों की अटूट साझेदारी की और मैच को भारत की झोली में डाल दिया। भारत की तरफ से रोहित (60) ने सबसे अधिक रन बनाए जबकि वेस्टइंडीज की तरफ से अल्ज़ारी जोसेफ़ ने दो विकेट झटके।

विस्तार

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में विजयी आगाज किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले मैच में छह विकेट से हराकर अपने 1000वें मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में मेहमान टीम को शिकस्त दी। 

भारत ने इससे पहले टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की और वेस्टइंडीज को 13 रन के स्कोर पर पहला झटका दिया। मोहम्मद सिराज ने शे होप को सस्ते में पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने एक ही ओवर में ब्रैंडन किंग और डैरेन ब्रावो को आउट कर मेहमान टीम की मुश्किलें बढ़ा दी। इससे पहले की टीम संभल पाती युजवेंद्र चहल ने निकोलस पूरन और कीरोन पोलार्ड को लगातार दो गेंदों में आउट कर वेस्टइंडीज को मुश्किल में डाल दिया। एक समय कैरेबियाई टीम 79 रन के स्कोर पर सात विकेट गंवाकर मुश्किलों में दिख रही थी लेकिन इसके बाद जेसन होल्डर और फ़ेबियन ऐलेन ने मिलकर एक अहम साझेदारी की और टीम के स्कोर को 150 के पार ले गए। हालांकि चहल और सुंदर की फिरकी के सामने टीम ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई और 43.5 ओवर में 176 रन बनाकर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 57 रन बनाए जबकि भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने चार और वाशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट झटके। 

वेस्टइंडीज के 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। इस दौरान रोहित ने 42 गेंदों में अपना 44 वां अर्धशतक पूरा किया। हालांकि रोहित 60 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के चार गेंद बाद विराट कोहली भी आठ रन बनाकर आउट हुए। यही नहीं थोड़ी देर बाद इशान और ऋषभ पंत भी पवेलियन लौट गए।  एक समय टीम ने 116 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव (34*) और दीपक हूडा (26*) ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 62 रनों की अटूट साझेदारी की और मैच को भारत की झोली में डाल दिया। भारत की तरफ से रोहित (60) ने सबसे अधिक रन बनाए जबकि वेस्टइंडीज की तरफ से अल्ज़ारी जोसेफ़ ने दो विकेट झटके।



Source link

Enable Notifications OK No thanks