IND vs WI: भारत का स्टार बल्लेबाज अब गेंदबाज बनने को तैयार, जानिए वजह


नई दिल्ली. नाबाद पारियां खेलकर भारत को कुछ अच्छी जीत दिलाने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने कहा है कि वह फिनिशर की भूमिका का लुत्फ उठा रहे हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को पहले टी20 में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की 40 रन की तेजतर्रार पारी के बाद तीन विकेट जल्दी गंवाए लेकिन सूर्यकुमार ने 18 गेंद में नाबाद 34 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. भारत ने अंत में छह विकेट की आसान जीत दर्ज की.

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेरे लिए अंत तक क्रीज पर डटे रहना और अपनी टीम को जीत दिलाना महत्वपूर्ण था.’’ पिछले महीने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे के साथ इस प्रारूप में टीम में वापसी करने वाले सूर्यकुमार 32 गेंद में 39 रन की पारी के दौरान अच्छी लय में दिखे. हालांकि, 288 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा और टीम का 0-3 से सूपड़ा साफ हुआ.

इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैंने कई बार इस तरह की स्थिति का सामना किया है और जब भी मैं 20-25 रन शेष रहते आउट होता हूं तो होटल में वापस लौटने के बाद मुझे काफी बुरा लगता है.’’ सूर्यकुमार को वेंकटेश अय्यर का दूसरे छोर पर अच्छा साथ मिला जिन्होंने 13 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए. सूर्यकुमार ने अय्यर की आक्रामक पारी की सराहना की. दोनों ने 26 गेंद में 48 रन की अटूट साझेदारी की.

IND vs WI, 2nd T20 Live Streaming: भारत vs वेस्‍टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच कल, जानें कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘‘वह काफी सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी करने आया और इसका फायदा मुझे भी मिला. उसने अपनी पारी का आगाज बाउंड्री के साथ किया, मुझे लगा है कि यह हम दोनों के पास मैच खत्म करने का परफेक्ट मंच है.’’ सूर्यकुमार ने कहा कि जब भी जरूरत होगी तो वह गेंदबाजी करने के लिए भी तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘‘रोहित को जब भी मेरी जरूरत होगी, मैं तैयार हूं… मैं प्रयास कर रहा हूं. जब भी हम अभ्यास सत्र में हिस्सा लेते हैं तो हम नेट में गेंदबाजी करते हैं. जब हमारे गेंदबाज अंत में बल्लेबाजी करते हैं तो हमारे पास गेंदबाजी करने के लिए काफी गेंदबाज नहीं होते.’’

एबी डिविलियर्स के बर्थडे पर ‘भाई’ विराट कोहली ने लिखा प्यारा सा पोस्ट, दिग्गज बल्लेबाज को बताया- बिस्किट

इससे पहले युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नाई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर दो विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हें अपने पदार्पण अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. राजस्थान के इस स्पिनर के पदार्पण को परफेक्ट करार देते हुए सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘यह उसके पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम में से एक के खिलाफ खेलने का अच्छा मौका था. उसने अच्छा प्रदर्शन किया. थोड़ी ओस थी और स्पिनरों के लिए गेंद को ग्रिप करना आसान नहीं था.’’

Tags: India vs west indies, Suryakumar Yadav, Venkatesh Iyer, West indies

image Source

Enable Notifications OK No thanks