IND vs WI: केएल राहुल और अक्षर पटेल टी-20 सीरीज से बाहर, इन दो युवा खिलाड़ियों को टीम में मिली जगह


सार

भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान केएल राहुल और ऑलराउंडर अक्षर पटेल वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

ख़बर सुनें

भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान केएल राहुल और ऑलराउंडर अक्षर पटेल वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड और दीपक हूडा को बतौर रिप्लेसमेंट स्क्वॉड में शामिल किया गया है। 

बीसीसीआई की तरफ से शुक्रवार को इस बड़े बदलाव की जानकारी दी गई. भारतीय बोर्ड की तरफ से बयान  जारी कर कहा गया, “उपकप्तान केएल राहुल और हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल को 16 फरवरी, 2022 से कोलकाता में होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है।”
 

इसमें आगे कहा गया कि राहुल को 9 फरवरी 2022 को दूसरे एकदिवसीय मैच में फील्डिंग के दौरान ऊपरी बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव का सामना करना पड़ा, जबकि अक्षर कोविड-19 से उबरने के बाद रिहैब प्रक्रिया से गुजरेंगे। दोनों खिलाड़ी अब फिटनेस के लिए बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे।”

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 16, 18 और 20 फरवरी को कोलकाता में तीन मैंचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। 

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा

विस्तार

भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान केएल राहुल और ऑलराउंडर अक्षर पटेल वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड और दीपक हूडा को बतौर रिप्लेसमेंट स्क्वॉड में शामिल किया गया है। 

बीसीसीआई की तरफ से शुक्रवार को इस बड़े बदलाव की जानकारी दी गई. भारतीय बोर्ड की तरफ से बयान  जारी कर कहा गया, “उपकप्तान केएल राहुल और हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल को 16 फरवरी, 2022 से कोलकाता में होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है।”

 

इसमें आगे कहा गया कि राहुल को 9 फरवरी 2022 को दूसरे एकदिवसीय मैच में फील्डिंग के दौरान ऊपरी बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव का सामना करना पड़ा, जबकि अक्षर कोविड-19 से उबरने के बाद रिहैब प्रक्रिया से गुजरेंगे। दोनों खिलाड़ी अब फिटनेस के लिए बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे।”

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 16, 18 और 20 फरवरी को कोलकाता में तीन मैंचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। 





Source link

Enable Notifications OK No thanks