IND vs WI: टीम इंडिया लगातार तीसरे मैच में करेगी बदलाव, धवन की वापसी, युवा खिलाड़ी होगा बाहर


अहमदाबाद. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में (India vs West Indies) भारत की नजर क्लीन स्वीप पर होगी. सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikar Dhawan) की अंतिम मैच में वापसी हो सकती है. पहले 2 मैचों में टीम इंडिया (Team India) ने आसान जीत दर्ज की थी. सलामी बल्लेबाज धवन समेत 4 खिलाड़ी वनडे सीरीज शुरू होने से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब धवन के लौटने के बाद लगातार तीसरे मैच में प्लेइंग-11 में बदलाव हो सकता है. पहले मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने तो दूसरे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज किया था. टीम 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है.

दूसरे मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा था कि शिखर धवन आखिरी मैच में खेलेंगे. रोहित ने पहले मैच में अर्धशतक लगाया था, लेकिन दूसरे मुकाबले में वे फेल रहे थे. ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव (Suryakuamr Yadav) मध्यक्रम में उतरेंगे. सूर्यकुमार ने पिछले मैच में 64 रन बनाकर अपनी जगह सुरक्षित रखी है. धवन के लिए दीपक हुडा (Deepak Hooda) को बाहर किया जा सकता है. यह देखना होगा कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका मिलता है या नहीं.

कुलदीप या बिश्नोई में से एक को मौका

भारतीय गेंदबाजों ने पहले दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करके वेस्टइंडीज को 176 और 193 रन पर रोक दिया. अब सीरीज जीतने के बाद टीम मैनेजमेंट कुछ बदलाव करके नए खिलाड़ियों को मौका दे सकता है. बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) चोट से उबरने के बाद वापसी को बेताब हैं. उन्हें या लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को उतारा जा सकता है. ऐसा होने पर युजवेंद्र चहल या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक को आराम दिया जा सकता है. तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) भी मौका मिलने के इंतजार में हैं. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे मैच में 4 विकेट झटके. शार्दुल ठाकुर ने भी अच्छी गेंदबाजी की, लिहाजा उन्हें बाहर करने की उम्मीद कम है. आवेश के खेलने पर मोहम्मद सिराज को बाहर किया जा सकता है.

विंडीज टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पा रही

दूसरी ओर वेस्टइंडीज की नजर क्लीन स्वीप से बचने की होगी. पिछले 17 मैचों में वह 11वीं बार पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी. कप्तान कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) और ऑलराउंडर जेसन होल्डर पर जिम्मेदारी होगी. पोलार्ड चोट के कारण पिछला मैच नहीं खेले थे. शाई होप, ब्रेंडन किंग और निकोलस पूरन से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. तेज गेंदबाजों ने दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का जलवा, पाकिस्तान को पछाड़ा, 12 देश के खिलाड़ी बने करोड़पति

दाेनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, दीपक हुडा, ऋषभ पतं, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.

वेस्टइंडीज: कायन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, डैरेन ब्रावो, शामार ब्रुक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेपर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वाल्श जूनियर.

Tags: BCCI, Kieron Pollard, Rohit sharma, Shikhar dhawan, Team india, West indies

image Source

Enable Notifications OK No thanks