धन को आकर्षित करता है ये पौधा, इसके साथ आता है गुडलक और पैसा


lakshmana plant - India TV Hindi
Image Source : QUORA
lakshmana plant 

वास्तुशास्त्र में कई पौधों को चमत्कारी पौधे का दर्जा दिया गया है। वास्तु के अनुसार ये पौधे घर परिवार में वास्तुदोष दूर करके सकारात्मकता लाते हैं और घर में धन संपत्ति का भी कारक बनते हैं। ऐसे ही एक पौधे की आज हम बात करेंगे जिसे लक्ष्मणा पौधा कहा जाता है।

जी हां लक्ष्मी मां को प्रिय ये पौधा घर में लगाया जाए तो घर में धन की आमद बढ़ती है और परिवार की आय में भी बढोतरी होती है। ये पौधा घर में वास्तु दोष दूर करता है जिससे घर में सकारात्मकता आती है।

घर में लगाएं मयूर पंखी पौधा, चंद दिनों में चमकेगी किस्मत, खिंचा चला आएगा पैसा

इस पौधे की बात करें तो दिखने में यह बेल की तरह होता है। इस पौधे के पत्ते पान और पीपल के पत्तों की तरह चौड़े होते हैं।


कई जगह गूमा कहा जाता है और आयुर्वेद में इसे लक्ष्मण बूटी का नाम दिया गया गया है।

वास्तु में लक्षमणा के पौधे को धन लक्ष्मी को आकर्षित करने वाला पौधा बताया गया है, इसे घर में लगाने से घर परिवार के लोगों की आर्थिक दिक्कतें खत्म हो जाती हैं और घर में धन आने लगता है। पारिवारिक आय बढ़ती है और घर में खुशहाली के साथ साथ घर का माहौल अच्छा  होता है।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी  इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले इससे  संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें।  



image Source

Enable Notifications OK No thanks